
ISI Agent Arrested: रूस स्थित भारतीय दूतावास में तैनात शख्स निकला ISI जासूस ! वहाँ से बैठकर दे रहा था अहम जानकारियां, चढ़ा एटीएस के हत्थे
भारतीय दूतावास
On
यूपी एटीएस (Up Ats) ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई (Isi) को भारतीय सेना (Indian Army) की गतिविधियों से जुड़ी गोपनीय जानकारी देने वाले शख्स को गिरफ्तार किया है. आरोपित की पहचान उत्तर प्रदेश के हापुड़ (Hapur) जिले के सतेंद्र सिवाल के रूप में हुई है. ये शख्श मास्को स्थित भारतीय दूतावास (Indian Ambassy) में आईबीएसए में कार्यरत है.
आईएसआई जासूस चढ़ा पुलिस के हत्थे
पाकिस्तानी खूफिया एजेंसी आईएसआई (Isi) को भारत विरोधी सूचनाएं व भारतीय सेना की गतिविधियों से जुड़ी गोपनीय सूचनाएं और सीक्रेट्स पहुंचाने वाला भारतीय युवक यूपी एटीएस (Up Ats) के हत्थे चढ़ा है. पूछताछ में आरोपित ने अपना जुर्म कबूल किया है. आरोपित मास्को स्थित भारतीय दूतावास में कार्यरत (Worked In Indian Ambassy) था.
मास्को स्थित भारतीय दूतावास में था कार्यरत

पहले तो उसने गुमराह करने की कोशिश की लेकिन बाद में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पकड़ा गया युवक हापुड़ जिले के शाहमहीउद्दीनपुर गांव का रहने वाला है वह मास्को स्थित भारतीय दूतावास में आईबीएसए के पद पर कार्य कर रहा था और वहीं से जासूस बनकर देश वे सेना की गतिविधि से जुड़ी गोपनीय सूचनाओं को आईएसआई हैंडलर्स तक पहुंचा रहा था.
पैसों का दिया जाता है लालच

Latest News
05 Jan 2026 00:07:03
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में सर्दी और घने कोहरे का फायदा उठाकर चोरों ने एक बड़ी चोरी की वारदात...
Fatehpur News: आधार कार्ड बनवाने के नाम पर 2,500 रुपये की रिश्वत, मुख्य डाकघर के दो कर्मचारी निलंबित
