Aniruddhacharya News : कथावाचक अनिरुधाचार्य को जान से मारने की धमकी, मांगी गई एक करोड़ की रंगदारी
On
कथावाचक अनिरुधाचार्य को जान से मारने की धमकी मिली है. उनके आश्रम में धमकी भरा पत्र पहुँचा है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
हाईलाइट्स
- कथावाचक अनिरुधाचार्य को मिली जान से मारने की धमकी..
- अनिरुधाचार्य को जान से मारने का धमकी भरा पत्र आश्रम में पहुँचा..
- मामले में पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा शुरु की जांच...
Aniruddhacharya News : कथावाचक अनिरुधाचार्य को जान से मारने की धमकी दी गई है. मथुरा स्थिति उनके आश्रम में धमकी भरा पत्र पहुँचा है. पत्र में लिखा है कि हम वृंदावन के तुम्हारे आश्रम को बम से उड़ाने आए थे और तुम्हें बर्बाद कर देंगे.

आचार्य अनिरुधाचार्य को जान से मारने की धमकी देते हुए पत्र में लिखा है कि तुम्हें मारना हमारे लिए कोई बड़ी बात नहीं है.तुम कब उठते हो, कितनी बजे सोते हो, कहां-कहां जाते हो इस सबके बारे में हमें जानकारी है.आगे आप समझदार हैं.
Latest News
22 Jan 2026 01:10:44
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में कारोबारी और वरिष्ठ अधिवक्ता जयराज मानसिंह की दिनदहाड़े गला रेतकर हत्या कर दी गई. मैनेजर...
