Plateform Ticket Latest Price : भारतीय रेलवे ने कर दिया टिकट का रेट दोगुना लोगों को लगा तगड़ा झटका

भारतीय रेलवे ( indian railway news ) ने लोगों को महंगाई का झटका दे दिया है.प्लेटफॉर्म टिकट का रेट ( Plateform Tickets Price Hike ) दोगुना कर दिया है. बढ़े हुए नए रेट 1 अक्टूबर ( 1 October Plateform ticket rate ) से लागू हो जाएंगें.
Plateform Ticket Latest Price : त्योहार के सीजन में भारतीय रेलवे लोगों को महंगाई का झटका देने जा रहा है. 1 अक्टूबर से प्लेटफॉर्म टिकट के रेट दोगुना हो जाएंगे. अभी तक जो प्लेटफार्म टिकट ₹ 10 का मिलता था अब वह ₹ 20 का मिलेगा. Plateform Tickets Price Hike Latest News In Hindi

प्लेटफॉर्म टिकट के किराये में यह बढ़ोतरी चेन्नई मंडल के आठ प्रमुख स्टेशनों पर लागू होंगे. इन स्टेशनों में चेन्नई सेंट्रल, चेन्नई एगमोर, तांबरम, काटपाड़ी, चैंगलपट्टू, अरक्कोनम, तिरुवल्लूर और अवाडी शामिल हैं.
दक्षिण रेलवे ( South Railway Latest News In Hindi ) की तरफ़ से किराया बढ़ाने की वजह भी बताई गई है. रेलवे का मानना है कि त्योहार के समय वैसे भी यात्रियों की संख्या बढ़ी होती है. ऐसे में यात्रियों को लेने छोड़ने वाले भी बड़ी संख्या में प्लेटफार्म पर पहुचते हैं, जिसके चलते यात्रियों को असुविधा होती है. प्लेटफार्म टिकट इसी लिए दोगुना कीमत का किया गया है कि भीड़ कम हो.
दक्षिण रेलवे की तरफ से दी गई जानकारी में यह भी बताया गया कि नई कीमत 1 अक्टूबर 2022 से लागू होकर 31 जनवरी 2023 तक प्रभावी रहेंगी. यानी 31 जनवरी तक त्योहारी सीजन पूरा होने के बाद 1 फरवरी से प्लेटफॉर्म टिकट पुरानी दर 10 रुपये पर ही मिलेगा.