पारले जी बिस्कुट ने लॉकडाउन में वो कर दिखाया जो अन्य बड़ी कम्पनियां नहीं कर पाईं..!
पारले जी बिस्किट लॉकडाउन के दौरान सबसे ज़्यादा पसंद किए जाने वाला ब्रांड बनकर उभरा है..पढ़े युगान्तर प्रवाह की ये रिपोर्ट।
डेस्क:देश में शायद ही ऐसा कोई हो जिसने अपने जीवन में पारले जी बिस्किट न खाया हो।ग़रीब से लेकर अमीर तक सभी के घरों तक पारले जी की पहुँच हैं।लॉकडाउन के दौरान पारले जी बिस्किट की बिक्री को लेकर एक चौंकाने वाली बात सामने निकल के आई है।
ये भी पढ़े-तांत्रिक बाबा की कोरोना से मौत..हाँथ चूमकर करता था इलाज़..कई भक्त पाज़िटिव मचा हड़कम्प..!
पारले जी बिस्कुट बनाने वाली कंपनी पारले प्रोडक्टस ने सेल्स के सटीक आंकड़े तो साझा नहीं किए, लेकिन ये ज़रूर बताया कि बिक्री के मामले में मार्च, अप्रैल और मई के महीने बीते 80 साल में सबसे शानदार रहे हैं।
कंपनी में कैटेगरी हेड मयंक शाह ने बताया कि उनकी कुल बाज़ार हिस्सेदारी में क़रीब 5 फीसदी का इज़ाफा हुआ है।लेकिन इस ग्रोथ का 80-90 फीसदी अंश पारलेजी की सेल्स से आया है।
ये भी पढ़े-UP:अब यूपी बोर्ड का एक नया कारनामा आया सामने..शुरू हुई किरकिरी..!
पारले जी बिस्किट की लॉकडाउन में हुई जबरदस्त बिक्री को लेकर जानकार कहते हैं कि बच्चों के साथ-साथ बड़ों की भूख में भी इन्होंने ख़ूब सहायता की।लॉकडाउन के दौरान मदद करने वालों ने भी पारले जी के पैकेट बांटना मुनासिब समझा।
दूसरे मध्यम वर्गीय परिवारों ने भी लॉकडाउन के दौर में अपने रसोई की अलमारी में पारले जी के बिस्कुट भरने से बेहतर कुछ और नहीं समझा।
ये भी पढ़े-CTET Exam 2020:क्या बदल जाएगी परीक्षा की तिथि..!
पारले जी बिस्किट की सबसे ख़ास बात ये है कि इसके पैकेट दो और पाँच रुपये में सुलभ हैं।लॉकडाउन के दौरान पैदल चल रहे प्रवासी मजदूरों ने भी भूख मिटाने के लिए पारले जी बिस्किट का ही प्रयोग किया।