Valentine Day 2024: क्यों मनाया जाता है वैलेंटाइन डे ! जानिए इससे जुड़ी रोचक कहानी और इतिहास
Valentine Day History
दुनिया भर में बड़े धूमधाम से वैलेंटाइन डे मनाया (Celebrate Valentine Day) जाता है. हर साल प्यार करने वाले लव बर्ड बड़े ही बेसब्री से इस दिन का इंतजार करते हैं. हालांकि फरवरी (February) के महीने में 7 तारीख से वेलेंटाइन वीक (Valentine Week) की शुरुआत हो जाती है और 14 फरवरी के दिन वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट किया जाता है लेकिन कभी आपने सोचा है कि आखिरकार वैलेंटाइन डे क्यों मनाया जाता है आज हम आपको वैलेंटाइन मनाने का कारण और इतिहास बताने जा रहे हैं.

क्यों मनाते हैं वेलेंटाइन डे?
फरवरी साल का सबसे छोटा महीना होता है जिसमें केवल 28 दिन हीं होते हैं लेकिन 7 फरवरी से वेलेंटाइन वीक की शुरुआत हो जाती है जो 14 फरवरी में वैलेंटाइन डे के दिन समाप्त होती है. बुधवार को वेलेंटाइन डे मनाया जा रहा है. दुनिया भर में वैलेंटाइन डे धूमधाम से मनाया जाता है. 14 फरवरी की तारीख का लोग बड़े बेसब्री से इंतजार करते हैं लेकिन आप में से बहुत से लोग ऐसे होंगे जो इसे एक त्यौहार तो मानते होंगे लेकिन उन्हें यह नहीं पता कि आखिरकार वैलेंटाइन डे क्यों मनाया जाता है आज हम आपको वैलेंटाइन डे से जुड़े इतिहास को बताने जा रहे हैं.

क्या है इतिहास?
वैलेंटाइन डे मनाने के पीछे एक कहानी प्रचलित है जिसमें बताया गया है कि यह कहानी रोम देश के एक संत वैलेंटाइन से जुड़ी हुई है जानकारी के मुताबिक रोम के राजा क्लाउडियस प्यार करने वालों और प्यार के खिलाफ काफी सख्त थे उनका ऐसा मानना था कि शादी करने और प्यार करने की वजह से आदमियों की शक्ति और बुद्धि का विकास रुक जाता है.
जिसके चलते उन्होंने अपने सैनिकों पर भी शादी करने पर रोक लगा दी थी लेकिन दूसरी तरफ संत वैलेंटाइन राजा के खिलाफ होकर प्यार मोहब्बत का पैगाम बढ़ाते हुए इसे बढ़ावा देते थे उनका ऐसा मानना था कि जहां प्यार है वहां जीवन है और जहां प्यार नहीं वहां सब व्यर्थ है बगावत के तौर पर संत वैलेंटाइन ने राजा के खिलाफ जाकर कई शादियां करवाई जिस राजा काफी क्रोधित हुए थे.
14 फरवरी को संत वैलेंटाइन को दी गई थी फांसी
दुनिया में पहली बार कब मनाया गया था वैलेंटाइन डे
दुनिया भर में पहली बार 496 में वैलेंटाइन डे मनाया गया था तत्पश्चात पांचवी शताब्दी के दौरान रोम के पोप गेलैसियस द्वारा 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाने की घोषणा की गई थी इसके बाद से इस दिन को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. आपको यह भी जानकर बड़ी हैरानी होगी कि दुनिया के कुछ ऐसे मुस्लिम देश भी हैं जहां पर वैलेंटाइन डे मनाने पर पूरी तरह से रोक है यही नहीं यदि ऐसा करता हुआ कोई भी शख्स पाया गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई के तहत जेल भेजने का भी प्रावधान है.