
Shoaib Malik-Sana Javed Wedding: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब मलिक ने की तीसरी शादी ! जानिए कौन है शोएब की नई दुल्हनियां, क्या सानिया को दे दिया तलाक?
Shoaib Malik-Sana Javed Wedding
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब मलिक (Shoaib Malik) ने तीसरी शादी (Third Marriage) कर चर्चाओं में घिर गए हैं. इससे पहले उन्होंने वर्ष 2010 में भारत की टेनिस सनसनी सानिया मिर्ज़ा (Sania Mirza) से निकाह किया था. शोएब ने पाकिस्तान की टीवी एक्ट्रेस सना जावेद (Sana Javed) से शादी की है. शादी की तस्वीरे भी सोशल मीडिया पर शेयर की है.
शोएब मलिक फिर बने दूल्हा, की तीसरी शादी
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर (Former Cricketer) शोएब मलिक (Shoaib Malik) ने तीसरी दफा शादी की है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी और नई दुल्हनिया की तस्वीर शेयर की है. शोएब ने पाकिस्तान की टीवी एक्ट्रेस सना जावेद (Sana Javed) से शादी की है. यही नहीं शोएब की तीसरी तो शोएब की इस दुल्हनियां की यह दूसरी शादी है. फिलहाल शोएब की शादी के बीच सानिया मिर्जा से जुड़ी तलाक वाली खबरों पर क्या सही जानकारी है यह अबतक साफ नहीं हो पाई है.
2010 में शोएब मलिक ने की थी टेनिस स्टार सानिया मिर्जा से शादी

8 वर्ष बाद दोनो का एक बेटा भी हुआ. बताया जा रहा कि इन दिनों सानिया के साथ शोएब के रिश्ते ठीक नहीं चल रहे थे. कई बार तलाक की अफवाह भी उड़ी. हालांकि यह साफ नहीं हुआ अबतक की सानिया ने तलाक शोएब को दिया है या नहीं. इसी बीच इस खबर ने चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया है.
टीवी एक्ट्रेस सना से की अब शादी
शोएब और पाकिस्तान की टीवी एक्ट्रेस सना जावेद (Sana Javed) दोनों में अफेयर की चर्चा शुरू हुई. बाद में दोनों के डेट की खबर भी आयी और अब दोनों ने शादी कर ली है. शोएब मलिक सानिया मिर्जा के अलावा उससे पहले आयशा सिद्दीकी (Aysha Siddiqui) से शादी की थी. सानिया से शादी करने से पहले शोएब ने आयशा को तलाक (Divorce) दे दिया था.
अब शोएब फिर से एक बार तीसरी शादी (Third Marriage) कर चर्चा में हैं. शोएब से निकाह करने वाली सना जावेद की यह दूसरी शादी है. इससे पहले सना ने उमेर जसवाल से शादी की थी. बाद में दोनों के रिश्तों में अलगाव शुरू हो गया और फिर दोनों ने तलाक ले लिया. सना और शोएब के बीच रिश्तों की सुगबुगाहट शुरू हुई, और फिर इन दोनों ने शादी रचा ली. जिसकी तस्वीर भी शेयर की है.
