Mauritius Ram Mandir: 22 जनवरी को इस देश ने 2 घण्टे की छुट्टी का किया एलान, हर जगह हो रही तारीफ़

Mauritius Ram Mandir Holiday

अयोध्या (Ayodhya) मेंmauritius ram mandir 22 जनवरी को राम लला (Ram Lala) की प्राण प्रतिष्ठा (Life Consecration) को लेकर देश ही नहीं विदेश तक लोगों में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है. मॉरिशस (Mauritius) देश ने एक अहम फैसला लिया है. प्राण प्रतिष्ठा के दिन 2 घण्टे के लिए वहां हिन्दू कर्मचारियों (Hindu Employees) को अवकाश देने का निर्णय लिया है. मारिशस के इस फैसले के बाद सभी उनकी तारीफ कर रहे हैं.

Mauritius Ram Mandir: 22 जनवरी को इस देश ने 2 घण्टे की छुट्टी का किया एलान, हर जगह हो रही तारीफ़
22 जनवरी को मॉरीशस ने दो घण्टे की छुट्टी का किया एलान, फोटो साभार सोशल मीडिया

इस देश ने 22 जनवरी को 2 घण्टे की छुट्टी का किया एलान

देश और दुनिया राममय हो चुकी है. हर कोई 22 जनवरी के उस पावन दिन का साक्षी बनना चाहता है. प्रभू की जब प्राण प्रतिष्ठा होगी तो देश का माहौल केवल राम में समा जाएगा. दुनिया भर के तमाम देशों में भी अप्रवासी भारतीय रहते हैं,  जिनकी राम लला पर गहरी आस्था जुड़ी हुई है.

अब ऐसे में एक देश ने भी बड़ी पहल की है जिसकी हर जगह तारीफ की जा रही है. दरअसल यह देश मॉरीशस (Mauritius) है जहाँ हिंदुओं की संख्या काफ़ी ज्यादा है. मॉरीशस देश ने राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उस दिन समस्त हिंदुओ को 2 घण्टे का विशेष अवकाश (Special Holiday Of Two Hours) देने का एलान किया है. जिससे वे भी इस पवित्र कार्यक्रम के प्रसारण को देख सकें और पूजन कर सकें. 

मॉरीशस में हिंदुओं की आबादी है ज्यादा

मॉरीशस (Mauritius) के इस निर्णय की हर जगह तारीफ (Praise) हो रही है. मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद्र कुमार जगन्नाथ (Pravindra Jugnath) ने अपने मंत्रिमंडल के साथ बैठक करते हुए यह फैसला सुनाया है दरअसल मॉरीशस में हिंदुओं की आबादी ज्यादा है.

22 जनवरी एक ऐतिहासिक दिन है जहां अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी जिसको लेकर यहां के हिंदुओं को दोपहर दिन में 2:00 बजे से लेकर 2 घंटे का अवकाश दिया जाएगा जिससे वह भी इस पवित्र दिन पर भगवान का गुणगान कर सकें. उन्होंने कहा कि यह एक ऐतिहासिक घटना है अयोध्या में यह भगवान राम की वापसी की तरह ही है.

Read More: Karwa Chauth Katha Likhi Hui 2024: करवा चौथ की लिखी हुई व्रत कथा हिंदी में ! जानिए कौन थी करवा

मॉरीशस के इस फैसले की हो रही तारीफ़

वही मॉरीशस के इस फैसले के बाद हर जगह उनकी तारीफ भी की जा रही है. आज अयोध्या के राम मंदिर की गूंज पूरी दुनिया में गूंज रही है. हर कोई इस पल का साक्षी बनना चाहता है. हर कोई चाहता है कि वह अगर अयोध्या नहीं जा सकता तो टीवी के जरिए और अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम देख सके. 500 वर्षों के इस लंबे संघर्षपूर्ण इतिहास की गाथा को संजोए अयोध्या नगरी व समस्त देशवासी का यह लंबा इंतजार 22 जनवरी को खत्म हो जाएगा, जब रामलला अपने नए महल में प्रवेश करेंगे.

Read More: UP Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर में युवक के फंदे में झूलते ही परिजन और पड़ोसी फरार ! पुलिस भी हुई हैरान

युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।

Latest News

UP Fatehpur News: फतेहपुर की नूरी जामा मस्जिद में क्या चलाएगा बुलडोजर? हाइकोर्ट पहुंचा मामला UP Fatehpur News: फतेहपुर की नूरी जामा मस्जिद में क्या चलाएगा बुलडोजर? हाइकोर्ट पहुंचा मामला
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) में स्थित नूरी जामा मस्जिद (Noori Jama Masjid) के ध्वस्तीकरण (Demolition) का प्रकरण...
Fatehpur Road Accident: फतेहपुर सड़क हादसों में चार की मौत ! छात्र..महिला..पुरुष ने तोड़ा दम, लोगों का गुस्सा फूटा
UP News: योगी की इस पहल से किसानों को लाभ ! अब विदेशों में जाएगा उनका आलू
Fatehpur News: सालों पति को खोजती रही पत्नी ! 18 साल बाद पुलिस ने दर्ज किया अपहरण का मुकदमा
Pushpa 2 The Rule: रिलीज से पहले ही "पुष्पा" ने दर्शकों को दे दिया झटका, जाने पूरा मामला
UP Fatehpur News: क्या है शत्रु संपत्ति? जिसकी फतेहपुर में हो रही नीलामी
Fatehpur News: सड़क पर फैली थीं शराब की बोतलें..ड्राइवर देखता ही रह गया..मच गई लूट

Follow Us