
Vikas Dubey News :विकास दुबे एनकाउंटर का चौकानें वाला खुलासा.आयोग ने दी ये रिपोर्ट
विकास दुबे एनकाउंटर मामले की जाँच के लिए सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में गठित आयोग ने अपनी जाँच रिपोर्ट सौंप दी है। इस रिपोर्ट को यूपी सरकार की तरफ़ से विधानसभा में प्रस्तुत किया गया है. Vikas Dubey News Vikas Dubey encounter Latest Updates Vikas Dubey Case in Hindi Vikas Dubey Latest News

Vikas Dubey News In Hindi :विकास दुबे एनकाउंटर मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है।एनकाउंटर के सत्यता की जाँच के लिए सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज डॉ. बीएस चौहान की की अध्यक्षता में एक जांच आयोग का गठन हुआ था। आयोग द्वारा पूरे एनकाउंटर मामले की जाँच करने के बाद जांच रिपोर्ट सरकार को सौंप दी गई थी। इस रिपोर्ट को योगी सरकार द्वारा विधानसभा में प्रस्तुत किया गया है। Vikas Dubey News kanpur bikaru case latest updates
जांच आयोग ने अपनी रिपोर्ट में विकास दुबे का एनकाउंटर करने वाली पुलिस टीम को क्लीन चिट देते हुए एनकाउंटर को सही माना है।इस रिपोर्ट की माने तो विकास दुबे का एनकाउंटर फ़र्जी नहीं था। Vikas Dubey News
उज्जैन से कानपुर लाते वक़्त बीच रास्ते में गाड़ी पलटने के बाद विकास दुबे पुलिस वालों की पिस्टल छीन फायरिंग करते हुए भागा था औऱ फ़िर पुलिस की जवाबी कार्यवाही में फायरिंग से घायल हुआ था। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था औऱ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। Vikas Dubey case
इसके पहले एनकाउंटर की मजिस्ट्रेट जांच भी हुई थी उस जांच में भी पुलिस कर्मियों को क्लीन चिट मिली थी।Vikas Dubey Encounter report Latest News In Hindi Bikaru case updates vikas dubey news
क्या था मामला..
बीते साल 2-3 जुलाई की रात कानपुर के बिकरु गाँव निवासी हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को पकड़ने गाँव पहुँची पुलिस टीम के ऊपर विकास दुबे और उसके साथियों ने घेरकर फायरिंग की थी इसमें आठ पुलिसकर्मी मारे गए थे। इस कांड की गूंज पूरे देश में सुनाई दी थी।Vikas dubey case updates in hindi
इसके बाद विकास दुबे समेत छह अपराधियों को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया था। महिलाओं समेत इस कांड में 42 आरोपितों को जेल भेजा गया। तीन आरोपितों के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई की गई। विकास दुबे के बाद पुलिस ने इस गिरोह का नया गैंगचार्ट तैयार कर गैंगस्टर की कार्रवाई की। वहीं कोर्ट में ज्यादातर आरोपितों की जमानत अर्जी दाखिल की गई जो खारिज हो चुकी है। Vikas Dubey Latest News In Hindi Vikas Dubey Ki News Vikas Dubey Bikaru case Vikas Dubey encounter report
