Unnao News: 94 साल की उम्र में समाजसेवी गया प्रसाद शुक्ल का निधन
उन्नाव के सातन गाँव के रहने वाले समाजसेवी गया प्रसाद शुक्ल का 94 साल की उम्र में शुक्रवार को निधन हो गया.शनिवार को उनका अंतिम संस्कार हुआ. Unnao News
Unnao News In Hindi:उन्नाव के सातन गाँव के रहने वाले समाजसेवी गया प्रसाद शुक्ल का शनिवार के दिन अंतिम संस्कार हुआ. गया प्रसाद शुक्ल का जन्म साल 1928 में कार्तिक पूर्णिमा के दिन सिंकदरपुर कर्ण विकास खण्ड के सातन गाँव में हुआ था. शुक्रवार दोपहर उनका निधन हो गया.Unnao Latest News
अंतिम संस्कार हिंदी साहित्य के मूर्धन्य पुरोधा रहे पंडित सूर्यकांत त्रिपाठी निराला जी के गांव गंगा तट कोल्हागाढें में किया गया.उनके पारिवारिक पूर्व ब्लाक प्रमुख सिकंदरपुर कर्ण शिवाकांत शुक्ला, उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार प्रेम शंकर अवस्थी ने भी गंगातट पर पहुंचकर उनकी अन्तेष्ठि पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की.श्री अवस्थी ने कहा कि उनके पिता स्वर्गीय विजय शंकर अवस्थी से श्री शुक्ल का आत्मीय लगाव रहा है वैसा ही लगाओ खुद उनसे रहा है.वे सामाजिक एवं धार्मिक धार्मिक विचारधारा वाले व्यक्ति थे.उनका गंगा,गांव और गरीब के प्रति विशेष लगाव था.
स्थानीय लोगों के मुताबिक श्री शुक्ल बचपन से ही धार्मिक औऱ सामाजिक कार्यों में रुचि लेते थे.पारिवारिक जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए वह लगातार सामाजिक कार्यों में भी प्रतिभाग करते रहे.
परिवारीजन बताते हैं कि शुक्रवार की सुबह वह बिल्कुल ठीक थे नित्य की भांति उन्होंने स्नानादि करने के बाद दैनिक पूजा अर्चना की दान आदि किया.फ़िर घर वालों से कहा कि अब हम चलते हैं. इसके कुछ देर बाद ही उनके प्राण निकल गए. 94 वर्ष की अवस्था में इस तरह से मृत्यु होना आस पास के इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.
श्री शुक्ल अपने पीछे अपनी पत्नी फूलदुलारी औऱ दो लड़के दुर्गाशंकर शुक्ल औऱ शंकर दयाल शुक्ल सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं.