Unnao News: 94 साल की उम्र में समाजसेवी गया प्रसाद शुक्ल का निधन
On
उन्नाव के सातन गाँव के रहने वाले समाजसेवी गया प्रसाद शुक्ल का 94 साल की उम्र में शुक्रवार को निधन हो गया.शनिवार को उनका अंतिम संस्कार हुआ. Unnao News
Unnao News In Hindi:उन्नाव के सातन गाँव के रहने वाले समाजसेवी गया प्रसाद शुक्ल का शनिवार के दिन अंतिम संस्कार हुआ. गया प्रसाद शुक्ल का जन्म साल 1928 में कार्तिक पूर्णिमा के दिन सिंकदरपुर कर्ण विकास खण्ड के सातन गाँव में हुआ था. शुक्रवार दोपहर उनका निधन हो गया.Unnao Latest News

परिवारीजन बताते हैं कि शुक्रवार की सुबह वह बिल्कुल ठीक थे नित्य की भांति उन्होंने स्नानादि करने के बाद दैनिक पूजा अर्चना की दान आदि किया.फ़िर घर वालों से कहा कि अब हम चलते हैं. इसके कुछ देर बाद ही उनके प्राण निकल गए. 94 वर्ष की अवस्था में इस तरह से मृत्यु होना आस पास के इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.
श्री शुक्ल अपने पीछे अपनी पत्नी फूलदुलारी औऱ दो लड़के दुर्गाशंकर शुक्ल औऱ शंकर दयाल शुक्ल सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं.
Tags:
Related Posts
Latest News
14 Jan 2026 22:02:13
राजकोट में हुए भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में डैरेल मिचेल के शानदार शतक की बदौलत न्यूज़ीलैंड...
