Shram Card Bhatta:आज दो करोड़ लोगों के खातों में 1-1 हज़ार रुपए भेज देगी योगी सरकार
यूपी सरकार सोमवार को प्रदेश के दो करोड़ लोगों के खातों में एक एक हज़ार की किश्त ट्रांसफर करने जा रही है.यह लाभ असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को मिलेगा. E shram Card Bhatta Latest News
Lucknow News:विधानसभा चुनाव के चलते मौजूदा सरकार प्रदेश की जनता को रेवड़ियों की तरह लाभ बांटने में जुटी हुई है.अब 3 जनवरी को प्रदेश सरकार दो करोड़ लोगों के खातों में एक एक हज़ार रुपए भेजने जा रही है.यह लाभ असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए है. E Shram Card Latest News
बीते दिनों मुख्यमंत्री ने ऐलान किया था कि कोरोना औऱ लॉकडाउन की आशंका के बीच मजदूरों को मार्च तक 500-500 रुपये प्रति माह उनके खाते में भेजे जाएंगे.कुल मिलाकर दो हजार रुपए जो एक एक हजार की दो किश्तों में भेजे जाएंगे.एक हजार रुपए की पहली किश्त सोमवार को जारी हो रही है. इस चरण में असंगठित क्षेत्र के दो करोड़ मजदूरों के खाते में एक एक हज़ार रुपये आ जायेंगे. Shram Card Bhatta Latest News
बता दें कि इस समय प्रदेश में कुल पंजीकृत कामगारों की संख्या पांच करोड़ 90 लाख आठ हजार 745 है.इसमें से ई श्रम पोर्टल पर पंजीकृत असंगठित कामगारों की संख्या 3 करोड़ 81 लाख 60 हजार 725 और बीओसीडब्लू बोर्ड के अंतर्गत कुल पंजीकृत कामगारों की संख्या एक करोड़ 27 लाख 48 हजार 20 है.इनमें से पहले चरण में कुल दो करोड़ कामगारों के खाते में भरण पोषण भत्ता भेजा जाएगा. E Shram Card Latest News