Shiksha Mitra News: HBD योगी जी SAVE शिक्षामित्र के ज़रिए शिक्षामित्रों ने सीएम को दी शुभकामनाएं
5 जून को एक बार फ़िर शिक्षामित्रों ने सोशल मीडिया पर अभियान छेड़कर सीएम योगी को उनका वादा याद दिलाया है। UP Shiksha mitra news hbd yogi ji save shiksha mitra hastag trend in twitter

Shiksha Mitra News: यूपी के शिक्षा मित्र इन दिनों सोशल मीडिया के ज़रिए अपनी बात सरकार तक पहुँचा रहें हैं।समायोजन रद्द होने के बाद अल्प मानदेय पर नौकरी करने को मजबूर शिक्षामित्र लगातार समायोजन बहाली की माँग को लेकर धरना प्रदर्शन हड़ताल आदि करते रहें हैं लेकिन योगी सरकार में उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई है।अब अगले साल विधानसभा चुनाव भी होने हैं ऐसे में शिक्षामित्र अपनी मांगों को लेकर एक बार फ़िर मैदान में उतर चुके हैं।लेकिन मौजूदा हालतों को देखते हुए शिक्षामित्रों ने अपनी माँगो को सरकार तक पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है।बीते दिनों शिक्षामित्रों ने इसकी शुरुआत की थी।Up shiksha mitra news hbd yogi ji save shiksha mitra hastag trending in twitter
शनिवार को एक बार फ़िर शिक्षामित्रों ने ट्वीटर पर अभियान छेड़ा ।#HBDयोगीजी_SAVEशिक्षामित्र इस समय इंडिया में ट्रेंड कर रहा है।उल्लेखनीय है कि 5 जून को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जन्मदिन है।इसी लिए शिक्षामित्रो ने इस दिन सीएम योगी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए पूर्व में उनके द्वारा शिक्षामित्रों के लिए किए गए वादे को याद दिलाया है।
शिक्षामित्रों का कहना है कि सीएम योगी ने कहा था कि शिक्षामित्रों की जिम्मेदारी अब उनकी है।शिक्षा मित्रों के भविष्य को लेकर वह चिंतित हैं औऱ उनकी समस्याओं का समाधान उनके द्वारा किया जाएगा।पाँच साल बीतने को है लेकिन उनके द्वारा शिक्षामित्रों की समस्याओं का समाधान नहीं किया गया।