Farrukhabad News:राज्यपाल आनंदी बेन पटेल विभिन्न कार्यक्रमों में कर रही हैं शिरकत गंगा आरती में होंगी शामिल
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल (Anandi Ben Patel) शुक्रवार को फर्रुखाबाद (Farrukhabad News) पहुँचीं।यहाँ वह दो दिवसीय दौरे पर आईं हैं, इस दौरान वह विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगी, शुक्रवार शाम गंगा आरती में शामिल होंगी. Farrukhabad Governor visit News
Farrukhabad News:शुक्रवार को उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल फर्रुखाबाद पहुँचीं।अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उनका हेलीकॉप्टर दोपहर में क़रीब 3:15 पर पुलिस लाइन मैदान में बनाए गए हेलीपैड पर उतरा।Governor visit farrukhabad
यहाँ उनकी आगवानी के लिए डीएम मानवेंद्र सिंह, एसपी अशोक कुमार मीणा सहित उच्चाधिकारी मौजूद रहे।पुलिस लाइन में राज्यपाल को गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया गया।पुलिस लाइन मैदान में ही भाजपा नेताओं द्वारा राज्यपाल का स्वागत किया गया।इस दौरान विधायक सुनील दत्त द्विवेदी, अमर सिंह खटिक, जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता आदि मौजूद रहे। Farrukhabad News Anandi Ben Patel
इसके बाद राज्यपाल लाटेरा हाउस में लगी प्रदर्शनी का अवलोकन करने पहुंचीं यहाँ उन्होंने फर्रुखाबाद की मशहूर ज़रदोज़ी वाली कढ़ाई को देखा।राज्यपाल को यह कारीगरी काफ़ी पसन्द आई। Farrukhabad News
देर शाम वह पांचाल घाट पहुँचकर गंगा आरती में शामिल होंगीं।इसको लेकर प्रशासन की तरफ़ से सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ाम किए गए हैं ।