Upsssc Pharmaceutical Ayurvedic Vacancy 2024: यूपी में आयुर्वेदिक फार्मेसिस्ट बनने का सुनहरा मौका ! निकली बम्पर भर्ती, जानिए आवेदन की तारीख
यूपी में फार्मासिस्ट की वैकेंसी
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट (Ayruvedic Pharmecist) पदों पर बंपर भर्तियां निकाली है. इस भर्ती के लिए पीईटी 2023 (Pet 2023) में बैठने वाले अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकेंगे. आवेदन (Application) आयोग की वेबसाइट पर 12 फरवरी से 3 मार्च तक किए जा सकेंगे जबकि संशोधन 11 मार्च तक किया जा सकता है.
आयुर्वेदिक फार्मेसिस्ट पदों पर 12 फरवरी से आवेदन
Upsssc पीईटी की ओर से 1002 आयुर्वेदिक फार्मेसिस्टों (Ayurvedic Pharmacist) पदों पर भर्तियां (Vacancies) निकाली गयी है. जिसके लिए आवेदन 12 फरवरी से शुरू हो जाएंगे. आवेदन 3 मार्च तक किये जा सकेंगे. संशोधन 11 मार्च तक किया जा सकेगा. इस पद के आवेदन के लिए पीईटी 2023 (Pet 2023) में बैठने वालों को ही आवेदन का अधिकार दिया गया है. चयन के लिए इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को यूपी पीईटी स्कोर 2023 के आधार पर शॉर्टलिस्ट (Shortlist) किया जाएगा. यदि पीईटी परीक्षा में स्कोर शून्य या उससे कम है तो उन्हें मेन परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट नहीं किया जाएगा.
योग्यता व कैटेगरी
यूपी फार्मास्युटिकल आयुर्वेदिक वैकेंसी 2024 में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की योग्यता की बात करें तो जीव विज्ञान या गणित विषयों के साथ इंटरमीडिएट पास होना चाहिए. यही नहीं आवेदक एक बात और जान लें कि उन्हें फार्मास्युटिकल आयुर्वेदिक आदि में डिप्लोमा प्राप्त होना चाहिए. भर्ती के लिए इस तरह की कैटेगरी भी निर्धारित की गई है जिसमें जनरल कैटेगरी के 448 पद, EWS के 100 पद, OBC के 126 पद, SC के 291 पद और ST के 37 पद शामिल हैं. यूपीएसएसएससी फार्मासिस्ट आयुर्वेद भर्ती 2024 के लिए आयु सीमा 18-40 वर्ष है. आयु सीमा की गणना के लिए निर्णायक तिथि 1 जुलाई 2024 है आयु में नियमानुसार छूट दी जाएगी.
उम्मीदवारों को 25 रुपये का लगेगा शुल्क, ऐसे कर सकते हैं आवेदन
इस भर्ती में शामिल होने वाले सभी वर्गों के उम्मीदवारों के लिए भुगतान राशि रखी गयी है. आवेदन के लिए 25 रुपये का शुल्क अदा करना होगा. इसे ऑनलाइन भी कर सकते हैं. आवेदन के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाना होगा फिर होमपेज खुलकर आएगा और "भर्ती" टैब पर क्लिक करना होगा. फिर "भेषजिक (आयुर्वेदिक)" लिंक पर क्लिक करते ही आवेदन की प्रकिया शुरू करें फिर बटन पर क्लिक करें. रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरते हुए जरूरी दस्तावेज अपलोड कर दें. फिर आवेदन शुल्क जमा करें और आवेदन पत्र को सबमिट कर दें. इसकी चयन प्रक्रिया में 3 चरणों को शामिल किया गया है पहला लिखित परीक्षा, फिर शारीरिक दक्षता परीक्षा अंत में दस्तावेज सत्यापन है.