UPPSC Results 2023 Topper List: UPPSC का फ़ाइनल परिणाम घोषित ! देवबंद के सिद्धार्थ गुप्ता बने टॉपर
UPPSC PCS Results 2023 Siddharth Gupta
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (Uppsc) ने पीसीएस परीक्षा 2023 का फाइनल परिणाम (Final Result) जारी कर दिया है. देवबंद (Deoband) के सिद्धार्थ गुप्ता (Siddharth Gupta) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है. कुल 251 अभ्यर्थी ने सफलता अर्जित की है.
यूपीपीएससी 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा पीसीएस 2023 (Pcs 2023) का फाइनल रिजल्ट (Final Result) आ गया है. पीसीएस 2023 की मुख्य परीक्षा का रिजल्ट 22 दिसम्बर 2023 को जारी किया था. फिर 8 से 12 जनवरी तक साक्षात्कार आयोजित किये गए थे. 251 अभ्यर्थियों को सफलता मिली है. टॉप 10 में लड़कों का दबदबा रहा. जबकि लड़कियां रहीं.
टॉप 10 अभ्यर्थियों की लिस्ट
Uppcs-2023 रिजल्ट में जो कुल 251 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. इनमें से 167 पुरुष (Male) और 84 महिला (Female) अभ्यर्थी शामिल हैं. जबकि टॉप 10 में लड़कों का दबदबा रहा. टॉप 10 में 8 पुरुष और दो महिला अभ्यर्थी शामिल हैं. पीसीएस 2023 परीक्षा (Pcs 2023 Exam) में देवबंद के सिद्धार्थ गुप्ता टॉपर बने हैं. जबकि प्रयागराज के प्रेम शंकर पांडेय दूसरे स्थान मिला है. इसके अलावा हरदोई की सात्विक श्रीवास्तव तीसरे स्थान पर, शिव प्रताप चौथे स्थान पर, पांचवें स्थान पर बहराइच के मनोज कुमार भारती, चित्रकूट के पवन पटेल छठें स्थान पर, सातवें स्थान पर मेरठ की शुभि गुप्ता, आठवें स्थान पर अयोध्या की निधि, बिहार के बक्सर जिले के हेमंत 9वें नंबर पर और कासगंज के महादेव उपाध्याय दसवें स्थान पर चयनित हुए हैं.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने दी बधाई
सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने UPPSC की परीक्षा-2023 में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को बधाई दी है. उन्होंने एक्स पर लिखते हुए कहा कि यूपी पीएससी परीक्षा 2023 में सफल होने वाले सभी अभ्यर्थियों तथा उनके अभिभावकों को हार्दिक बधाई! गुणधर्मिता, शुचिता और पारदर्शिता के सतत् मानक गढ़ते हुए रिकॉर्ड समय में चयन प्रक्रिया पूर्ण कराने के लिए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग का अभिनंदन!
इस प्रतिष्ठापूर्ण परीक्षा में कुल चयनित 251 अभ्यर्थियों में 84 अभ्यर्थी मातृशक्ति हैं, जिन्होंने 'हमारी बेटियां-हमारा गौरव' को चरितार्थ करते हुए अपनी मेधा का शानदार परिचय दिया है.
प्रदेश के 68 जिलों से किसी न किसी अभ्यर्थी ने परीक्षा में सफलता प्राप्त कर अपने जिले-परिवार का मान बढ़ाया है. यह उत्तर प्रदेश में 'सुरक्षा, सुशासन और समान अवसर' की सुनिश्चितता को प्रदर्शित करता है. सफल अभ्यर्थियों के उज्ज्वल भविष्य हेतु अनंत मंगलकामनाएं!