UPPCL OTS Yojana: बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत ओटीएस स्कीम 15 जुलाई तक बढ़ी
बिजली विभाग द्वारा उपभोक्ताओं को राहत दिए जाने के लिए चलाई जा रही एकमुश्त समाधान योजना की अंतिम तिथि 30 जून से बढ़ाकर 15 जुलाई कर दी गई है. UPPCL OTS Scheme Bijali Bill jama karne Wali Yojana ki last date bijali bill chhut 2022
UP OTS Yojana: उत्तर प्रदेश में बिजली विभाग द्वारा उपभोक्ताओं को बिजली बिल में राहत दिए जाने की चलाई जा रही एकमुश्त समाधान योजना की अंतिम तिथि बढ़ गई है.यूपी के ऊर्जा मंत्रालय द्वारा योजना की अंतिम तिथि को 30 जून से बढ़ाकर 15 जुलाई कर दिया गया है. UP OTS Last Date
ऊर्जा मंत्री ने एके शर्मा ने बताया कि, शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के समस्त विद्युत भार वाले घरेलू (MMV-1) और निजी नलकूप 4 (LMV-5) और 05 किलोवाट विद्युत भार के वाणिज्यक (MLV-2) श्रेणियों के उपभोक्ताओं को अप्रैल, 2022 तक के विलम्बित अधिभार (ब्याज)/सरचार्ज में शत-प्रतिशत छूट प्रदान करते हुए एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) लागू की गई है. यह योजना अब 15 जुलाई 2022 तक लागू रहेगी जिसके चलते उपभोक्ताओं को योजना के तहत अपने बकाये बिल पर छूट लेने के लिए काफी समय मिल गया है. Up Bijali Bill Chhut 2022
इसके अलावा बकाए बिल को किश्तों में जमा करने की भी सुविधा है पहली जून से लागू इस योजना के तहत 26.84 लाख उपभोक्ताओं ने 1948 करोड़ रुपए जमा कर बकाये बिल से मुक्ति पायी हैं. योजना के तहत 1 लाख रुपये तक के बकायेदार उपभोक्ताओं के लिए अधिकतम 06 किश्तों में भुगतान की व्यवस्था और 01 लाख रुपये से ऊपर के बकायेदार उपभोक्ताओं के लिए अधिकतम 12 किश्तों में भुगतान की सुविधा प्रदान की गयी है. Up bijali bill chhut yojana 2022