
UPPCL Kisan Free Bijli: योगी सरकार का किसानों को बड़ा तोहफा ! अब ट्यूबवेल की बिजली फ्री, कैबिनेट की मंजूरी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने किसानों (Farmers) को बड़ी सौगात और उनसे किये गए वादे को पूरा कर दिया है. कैबिनेट बैठक में किसानों के हित में एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए नलकूपों के लिए किसानों के बिजली बिल को 100% छूट दिए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इस फैसले के बाद किसानों में कहीं ना कहीं खुशी की लहर दौड़ पड़ी है.
किसानों को बड़ी सौगात, योगी सरकार का बड़ा एलान
आगामी लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) से पहले ही योगी सरकार लगातार किसानों के हित में बात करती हुई दिखाई दे रही है. बीते मंगलवार को सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक के दौरान महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं. जिसमें सबसे खास किसानों को लेकर महत्वपूर्ण फैसला लिया गया. जिसमें शहरी व ग्रामीण किसानों के नलकूपों के बिजली बिल को 100 प्रतिशत छूट दिए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई. यानी अब ग्रामीण और शहरी इलाकों में किसान नलकूप इस्तेमाल करते हैं उन्हें एक भी रुपया बिल देने की जरूरत नहीं पड़ेगी कुल मिलाकर एक भी रुपये बिल जमा करना नहीं होगा. कहीं ना कहीं किसानों के लिए यह बड़ी सौगात उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से मिली है. योगी सरकार ने किसानों से किए हुए वायदे को पूरा कर दिया हैइससे करीब डेढ़ करोड़ किसानों को फायदा मिलेगा.

माननीय प्रधानमंत्री जी के आशीर्वाद से और माननीय मुख्यमंत्री जी की प्रेरणा से भाजपा के संकल्प के अनुसार किसानों के निजी नलकूप का बिजली बिल माफ़ करने का निर्णय आज हमारे ऊर्जा विभाग के प्रस्ताव पर माननीय मंत्रिपरिषद ने लिया।
— A K Sharma ( मोदी का परिवार ) (@aksharmaBharat) March 5, 2024
इस निर्णय से लगभग 15 लाख ग्रामीण एवं शहरी नलकूपों को… pic.twitter.com/WU5s0ArHay
एक्स पर ऊर्जा मंत्री ने किया पोस्ट

ग्रीन हाइड्रोजन पॉलिसी को मंजूरी
कैबिनेट ने एनटीपीसी के साथ ग्लोबल इन्वेस्टर सबमिट में किये गए करार को लेकर 50-50% दोनों की भागीदारी के साथ 800 मेगा वाट के दो पावर प्लांट यूनिट को मंजूरी दी गई है पहली यूनिट 50 महीना में कार्यान्वित होगी तो वहीं दूसरी 6 माह में शुरू होगी. ग्रीन हाइड्रोजन पॉलिसी 2024 संबंध में भी प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है. इसके साथ मातृभूमि अर्पण योजना के संबंध में भी प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है जिसमें राज्य सरकार की ओर से 40% तो वही प्रवासी को 60% अपनी ओर से लगाना होगा. इसमें सीसीटीवी, सोलर लाइट, पार्क समेत अन्य नागरिक सुविधा भी शामिल है इसके लिए एक गवर्निंग काउंसिल का भी गठन किया जाएगा.
