UP Metro News : यूपी वालों के लिए अच्छी ख़बर चार औऱ शहरों में चलेंगीं मेट्रो

उत्तर प्रदेश के चार औऱ शहरों में मेट्रो चलाने की सरकार ने कवायद तेज कर दी है. एनसीआर व लखनऊ, कानपुर, आगरा के बाद अब चार औऱ बड़े शहरों में मेट्रो चलाने की योजना सरकार बना रही है.
Up Metro News : उत्तर प्रदेश के चार औऱ नए शहरों में मेट्रो चलाए जाने की योजना योगी सरकार बना रही है. वर्तमान में एनसीआर समेत लखनऊ, कानपुर औऱ आगरा में मेट्रो चल रही है. अब यूपी के चार औऱ बड़े शहरों में जल्द ही मेट्रो का काम शुरु हो जाएगा.

माना जा रहा है कि इन चारों शहरों में नोएडा, कानपुर और लखनऊ से कम यात्री मिलने की उम्मीद है.इसी वजह से इन शहरों में छोटी मेट्रो का संचालन किया जाएगा.बता दें कि हाल ही में प्रमुख सचिव आवास नितिन रमेश गोकर्ण ने इसको लेकर शासन स्तर पर बैठक की है.उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है. Up Metro News
मेरठ, बरेली, झांसी तथा प्रयागराज इन चारों शहरों में जहां लाइट मेट्रो मुफीद होगी वहां उसकी मंजूरी दी जाएगी और जहां नियो मेट्रो की जरूरत होगी वहां उसे चलाने का डीपीआर तैयार किया जाएगा.इसी के साथ शासन ने कंप्रिहेंसिव मोबिलिटी प्लान भी बनाने को कहा है. यूपी मेट्रो के एक अफसर ने बताया कि अब जल्दी ही इन चारों शहरों का भी काम तेज हो जाएगा.यहां की फाइनल डीपीआर जल्दी ही तैयार कराई जाएगी. UP me metro