
यूपी:शरारती तत्वों ने मंदिर की मूर्तियां तोड़ सड़क पर फेंकी,इलाके में तनाव..आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस!
उन्नाव जिले के सफीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित एक शिव मन्दिर की मूर्तियों को कुछ शरारती तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर सड़क पर फेंक दिया जिससे इलाके में तनाव व्याप्त हो गया है।पढ़े पूरी ख़बर युगान्तर प्रवाह पर..

उन्नाव:मंगलवार सुबह जिले के सफीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुछ शरारती तत्वों ने शिव मंदिर की मूर्तियों को तोड़कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की।घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार सफीपुर थाना क्षेत्र के परियर सफीपुर तिराहे के समीप स्थित शिवमंदिर पर मंगलवार सुबह जब आस-पास के लोग पहुंचे तो देखा कि मंदिर का ताला टूटा हुआ पड़ा है साथ ही मन्दिर में स्थापित मूर्तियां टूटी हुई मंदिर के बाहर फैली हुई हैं।मन्दिर का ऐसा नजारा देख आस पास के लोग मन्दिर के निकट इकठ्ठा हो गए धीरे-धीरे पूरा मामला पूरे क्षेत्र में फैल गया।
ये भी पढ़े-यूपी:दर्दनाक-अनियंत्रित होकर पलटी तेज़ रफ़्तार कार..नवविवाहिता सहित चार की मौत छह घायल!
घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल व्याप्त हो गया था।हालांकि आनन फानन मौक़े पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया साथ ही पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर लेकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
