
Bareilly News In Hindi: झोपड़ी में लगी आग ने चार मासूम जिंदगियां लील ली ! परिजनों में मचा कोहराम, सीएम ने जताया दुख
बरेली न्यूज़
यूपी के बरेली (Bareilly) में एक बड़ा दर्दनाक हादसा (Painful Accident) हो गया. दरअसल झोपड़ी में आग लगने से चार बच्चियों की जिंदा जलकर मौत (Died) हो जाने से परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक बच्चियों की पहचान कर ली गई है. इस हादसे पर सीएम योगी अदित्यनाथ ने दुख जताया है.

झोपड़ी में लगी आग, चार बच्चियों की जिंदा जलकर मौत
उत्तर प्रदेश के बरेली (Bareilly) जिले के फरीदपुर (Faridpur) थाना क्षेत्र के नवादा बिलसंडी गांव में एक झोपड़ी में अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई जिस वक्त यह हादसा हुआ उस समय झोपड़ी के बाहर चार बच्चिया खेल रही थी इस घटना में तीन बच्चियों की मौके पर ही जिंदा जलकर मौत हो गई जबकि एक बच्ची गंभीर रूप से झुलस गई घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों की सहायता से घायल बच्ची को अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक यह चारों लड़कियां आपस में चचेरी बहनें हैं इन बच्चियों को बचाने गई एक महिला भी आग की चपेट में आकर झुलस गई है. जिसका उपचार किया जा रहा है.

ग्रामीणों के प्रयासो के बाद भी नहीं बच सकी बच्चियां
वही इस घटना की खबर पूरे इलाके में फैल गई घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम राहत और बचाव के कार्य में जुट गई. बाद में जांच के दौरान यह ज्ञात हुआ कि झोपड़ी के बगल में बने एक मकान की छत पर पुआल रखा हुआ था उसमें अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई तेज हवा के चलते उसकी चिंगारी झोपड़ी पर जा गिरी जिससे यह बड़ा हादसा हो गया.
आग लगने के बाद चारों तरफ चीख पुकार मच गई ग्रामीणों ने आग बुझाने के लिए बाल्टी में पानी भर-भर कर आग बुझाने की कोशिश करी लेकिन जलती हुई आग में बच्चियों को बचा न सके जानकारी के मुताबिक इस घटना में मृतक बच्चियों के नाम प्रियांशी( 5 ) मानवी (3) नैना (3) इन सभी बच्चियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 6 साल की नीतू के इलाज के दौरान मौत हो गई.
सीएम ने जताया दुख
वहीं जिले में इतनी बड़ी घटना होने के बाद सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने इस दर्दनाक हादसे को लेकर दुख प्रकट करते हुए मौके पर प्रशासनिक अधिकारियों को भेजने का आदेश दिया तो वही स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने भी जिले के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से बात कर इन बच्चों के अलावा इस पूरी घटना में गंभीर रूप से घायल हुई महिला के लिए बेहतर से बेहतर इलाज किए जाने के निर्देश दिए हैं साथ ही उन्होंने कहा है कि इस घटना में पीड़ित परिवार को हर संभव मदद पहुंचाई जाएगी दूसरी तरफ मृतक बच्चियों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.