Ram Janmabhoomi Path : श्री राम के जयकारों के साथ राम जन्म भूमि पथ का शुभारंभ, हाईटेक सुविधाओं से लैस
अयोध्या में दर्शनार्थियों के लिए राम जन्म भूमि पथ को खोल दिया गया.भक्तों ने उत्साह के साथ जय श्री राम के जयकारे लगाते हुए रामजन्म भूमि पथ में प्रवेश किया.मन्दिर का निर्माण कार्य भी तेजी से चल रहा है.2024 तक भव्य राम मंदिर भी बनकर तैयार हो जाएगा.
हाईलाइट्स
- अयोध्या में राम जन्म भूमि पथ का हुआ शुभारंभ, पुराने मार्ग को किया गया बंद
- अब नए मार्ग से जल्द पहुँच सकेंगे राम लला के दर्शन के लिए
- जय श्री राम के जयकारों के साथ भक्तों ने किया नए मार्ग से प्रवेश,हाईटेक सुविधाओ से है लैस
Old route of Ram Janma bhoomi closed : अयोध्या राम जन्म भूमि में भव्य राम मंदिर निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है.माना जा रहा है,2024 तक भव्य मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा.उससे पहले ही भक्तों के लिए पुराने दर्शन मार्ग में बदलाव कर दिया गया है.और नए मार्ग से राम जन्म भूमि पथ का आज से शुभारम्भ कर दिया गया है.यहां से राम मंदिर पहुंचने की दूरी काफी कम हो जाती है.
रामजन्म भूमि पथ का शुभारंभ पुराने पथ को किया बंद
अयोध्या में भव्य राम मन्दिर का निर्माण कार्य तो तेजी से चल ही रहा है.रविवार को भक्तों के लिए राम जन्म भूमि पथ का शुभारम्भ कर दिया गया.जिससे अब भक्त जल्द ही राम मंदिर तक पहुंच सकेंगे.पुराने मार्ग को बदलकर नए मार्ग से पथ को खोला गया है. राम जन्म भूमि पथ का शुभारंभ होने के बाद भक्तों में जबरदस्त उत्साह देखा गया.जय श्री राम के जयकारों के साथ भक्तों ने पथ पर प्रवेश किया. 39 करोड़ रुपये की लागत से यह पथ करीब डेढ़ साल में तैयार हो पाया है.
रामजन्म भूमि के नए पथ पर अत्याधुनिक सुविधाएं भी
अब जो रामलला का नया दर्शन मार्ग है. उससे एक तो मन्दिर तक पहुंचने में कम समय लगेगा.यानी राम जन्मभूमि पथ से होते हुए बिरला धर्मशाला के सामने से सीधे रामलला दरबार तक पहुंचा जा सकेगा. बेहतर परिसर का वातावरण और मार्ग काफी सुविधाजनक भी है.इस मार्ग पर निशुल्क पेयजल, भक्तों के लिए सामान रखने के लिए फ़्री लॉकर की सुविधा ,विश्राम और चिकित्सा की सुविधा भी उपलब्ध है.आज शुभारंभ के अवसर पर राम जन्म भूमि पथ के इस भव्य मार्ग को पुष्पों से सुशोभित किया गया. इसके अलावा इस मार्ग पर अत्याधुनिक हाईटेक लाइट्स की भी व्यवस्था की गई है. पिंक शेड्स स्टोन से यह मार्ग बनाया गया है. इसकी चौड़ाई लगभग 100 फीट रखी गई है.
परिसर की भव्यता हाईटेक सुविधाओ से होगी लैस
जन्मभूमि की भव्यता इस बात को दर्शा रही है.की यहां राम लला का भव्य मंदिर का निर्माण कितनी तेजी से हो रहा है.परिसर में भव्य पत्थरो को लगाया जा रहा है.परिसर में पर्याप्त उजाला रहे जिसके लिए पथ पर अत्याधुनिक लाइट लगाई जा रही है..पथ के बीच में ऊंचे लैंप लगाए गए हैं जो दिखने में बेहद सुंदर दिखाई दे रहे हैं. मार्ग पर सुन्दर डिजाइनर व आकर्षक पोल भी लगाए गए हैं .मार्ग पर यात्रियों की सुविधा के लिए स्टोन बेन्च, वाटर कियोस्क और प्रसाधन की व्यवस्था की जा रही है. खास बात यह कि मार्ग पर विद्युत तार नहीं दिखाई देंगे.जिससे भक्तों को काफी अच्छा वातावरण देंखने को मिलेगा.