
Pilibhit News: पीलीभीत में चल रही खुदाई को बीच में क्यों रोकना पड़ा ! देखते ही देखते झुकने लगे ग्रामिणों के सिर
Pilibhit Lord Vishnu Idol: पीलीभीत में उस वक्त आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा जब पानी की टँकी बनाये जाने के लिए की जा रही खुदाई में भगवान विष्णु की सोने की मूर्ति दिखाई दी. मूर्ति दिखते ही काम बंद कर दिया गया. मूर्ति के दर्शन करने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जुटने लगी. कोई दीपक जलाकर पूजा करता हुआ दिखाई दिया कोई फोटो लेता हुआ दिखाई दिया. ग्रामीणों का कहना है अब यहां पानी की टँकी नहीं मन्दिर बनाया जाएगा.

हाईलाइट्स
- पीलीभीत में खुदाई के दौरान निकली भगवान विष्णु की सोने की मूर्ति
- खुदाई को रोकना पड़ा, ग्रामीणों की भीड़ जुटने लगी,दर्शन करने पहुंचे लोग
- चाट फिरोजपुर गांव का मामला, अब यहां मन्दिर बनाया जाएगा
Idol of Lord Vishnu found during excavation : पीलीभीत के एक गांव में जहां ग्रामीण पानी की टँकी बनाने का विरोध कर रहे थे. लेकिन खुदाई चालू रही. फिर अचानक चल रही खुदाई को खुद ही रोकना पड़ा. आख़िर पानी की टँकी के लिए की जा रही खुदाई को क्यों रोकना पड़ा. ऐसा क्या हुआ जो गांव वालों की भीड़ वहां जुटने लगी. इन सभी प्रश्नों के उत्तर आपको नीचे दें रहे है.

पीलीभीत से अनोखा मामला सामने आया है. यहां गांव चाट फिरोजपुर है. जिसके पूरब दिशा में देवी स्थान है. धार्मिक स्थल के पास ही पानी की टँकी बनाये जाने के लिए खुदाई का कार्य चल रहा था. हालांकि ग्रामीण यहाँ खुदाई नहीं चाहते थे. फिर भी खुदाई चलती रही.अचानक खुदाई के दौरान मिट्टी में सुनहरे रंग में एक धातु दिखाई दी. तत्काल खुदाई का काम रोककर उस धातु को मिट्टी से निकाला गया. जब बहार निकाला तोहफा भगवान विष्णु की सोने की मूर्ति निकली.
ग्रामीणों की भीड़ जुटने लगी लगे पूजा पाठ करने
भगवान की मूर्ति निकलने की सूचना जंगल में आग की तरह फैल गई. गांव वालों की भारी भीड़ खुदाई स्थल पर पहुंच गई.इस दौरान ग्रामीणों की आस्था उमड़ पड़ी. वही पर भगवान की पूजा-पाठ शुरू कर दिया गया. कोई मूर्ति की तस्वीर लेने में मशगूल रहा. ग्रामीणों ने कहा कि अब यहां पानी की टँकी नहीं बल्कि समस्त ग्रामीणों की मदद से यहां मन्दिर बनवाया जाएगा. उधर सूचना पर विधायक के पुत्र ने भी यहां मन्दिर बनाये जाने का आश्वासन दिया है. पानी की टँकी का निर्माण किसी अन्य जगह पर होगा.
मूर्ति कितनी पुरानी नहीं मिले प्रमाण
फिलहाल इस तरह से मूर्ति निकलना ग्रामीण यहां भगवान का चमत्कार मान रहे हैं. क्योंकि पास में ही देवी स्थान है. हालांकि यह सोने की मूर्ति कितनी पुरानी है इसके प्रमाण नहीं मिल पाए हैं. ग्रामीणों का मानना है कि स्वयं भगवान श्री हरि इस गांव में आये हैं. उन्होंने इस गांव को चुना. यह उनकी ही कृपा है अब यहां मन्दिर बनवाएंगे, और यहां विधि विधान से पूजा की जाएगी.
