Idol Lord Vishnu

उत्तर-प्रदेश 

Pilibhit News: पीलीभीत में चल रही खुदाई को बीच में क्यों रोकना पड़ा ! देखते ही देखते झुकने लगे ग्रामिणों के सिर

Pilibhit News: पीलीभीत में चल रही खुदाई को बीच में क्यों रोकना पड़ा ! देखते ही देखते झुकने लगे ग्रामिणों के सिर Pilibhit Lord Vishnu Idol: पीलीभीत में उस वक्त आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा जब पानी की टँकी बनाये जाने के लिए की जा रही खुदाई में भगवान विष्णु की सोने की मूर्ति दिखाई दी. मूर्ति दिखते ही काम बंद कर दिया गया. मूर्ति के दर्शन करने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जुटने लगी. कोई दीपक जलाकर पूजा करता हुआ दिखाई दिया कोई फोटो लेता हुआ दिखाई दिया. ग्रामीणों का कहना है अब यहां पानी की टँकी नहीं मन्दिर बनाया जाएगा.
Read More...