Up Panchayat Chunav:हाईकोर्ट के आदेश के बाद दावेदारों की धड़कनें बढ़ी आरक्षण में बदलाव के लगने लगे कयास.!

आरक्षण आवंटन की अंतिम सूची जारी होने से ठीक पहले हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने एक जनहित याचिका की सुनवाई करते हुए आरक्षण की प्रक्रिया को 15 मार्च तक के लिए रोकने का आदेश देते हुए यूपी सरकार से जवाब तलब किया है.जिसके बाद दावेदारों की धड़कनें एक बार फ़िर बढ़ गईं हैं..पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर..
लखनऊ:शुक्रवार देर शाम हाईकोर्ट के एक आदेश के बाद पूरे प्रदेश के गाँवों में हड़कम्प मचा हुआ है।क्योंकि सीटों के आरक्षण आवंटन की अंतरिम सूची जारी मार्च को जारी हो चुकी थी अब दावा आपत्ति का निस्तारण होने के बाद अंतिम सूची का प्रकाशन 13 मार्च को होना था।लेकिन उसके ठीक एक रोज पहले हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने आरक्षण आवंटन पर 15 मार्च तक के लिए रोक लगा दी औऱ राज्य सरकार से इस मामले में जवाब तलब कर लिया है।Up panchayat chunav

लोग इस बात के भी कयास लगाए रहें हैं कि अब नए सिरे से आरक्षण का शासनादेश जारी हो सकता है।जिसके बाद जिलों में नए शासनादेश के मुताबिक आरक्षण का आवंटन हो सकता है जिसके बाद कई सीटों की वर्तमान आरक्षण स्थिति बदल सकती है। up panchayat election
फ़िलहाल कयासों का दौर शुरू है।अब सबकी निगाहें हाईकोर्ट की तरफ़ टिकी हुई हैं।सोमवार को राज्य सरकार को जवाब दाख़िल करना है उसके बाद कोर्ट उसी दिन या फ़िर किसी औऱ दूसरे दिन अपना इस मामले में फ़ैसला सुना सकती है।