Kanpur Jhansi IT Raid News: कानपुर और झांसी में कई कारोबारियों के घर आयकर विभाग का छापा सपा के नेता भी शामिल
कानपुर (kanpur IT Raid)और झांसी (Jhansi IT Raid) में कई बड़े कारोबारियों के घर ऑफिस में एक साथ आयकर विभाग ने छापेमारी की है.जिसमे समाजवादी पार्टी से जुड़े एक नेता भी.पढ़ें युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट (Uttar Pradesh Kanpur Jhansi IT Raid News Today)
SP Leader Shyam Sundar Yadav IT Raid News: यूपी के कानपुर झांसी लखनऊ नोएडा के साथ साथ दिल्ली में कई कारोबारियों के यहां आयकर विभाग की छापेमारी जारी हैं.बुधवार सुबह से इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम कार्रवाई कर रही है. इनमें से एक प्रमुख नाम घनाराम इंफ्रा कंस्ट्रक्शन कंपनी है जो समाजवादी पार्टी से जुड़े नेता श्याम सुन्दर यादव की बताई जा रही है (IT Raid Shyam Sundar Yadav SP Leader News)
सूत्रों की माने तो घनराम इंफ्रा कंस्ट्रक्शन कंपनी ने करोड़ों के कैश ट्रांजेक्शन किए हैं.इस कम्पनी में मकानों और प्रॉपर्टीज की ख़रीद-बिक्री कैश में की जाती है.माना जा रहा है कि घनाराम इंफ्रा कंस्ट्रक्शन कंपनी कॉन्ट्रैक्ट के जरिए काले धन को सफेद करने का काम करती है.बताया जा रहा है कि अभी हाल ही में इसने तीन सौ करोड़ की प्रापर्टी खरीदी है.(IT Raid SP Leader Shyam Sundar Yadav Ghanaram Infra Construction Company)
इसके अलावा कानपुर के बड़े कारोबारी राजेश यादव जो की समाजवादी पार्टी से जुड़े नेता हैं उनके नवशील धाम ट्रस्ट पर भी आयकर विभाग ने छापेमारी की है.साथ ही झांसी में एक साथ आठ जगहों पर आईटी विभाग ने छापेमारी की हैं. इनमें सपा नेता श्याम सुन्दर यादव,सुंदर सिंह,बिल्डर वीरेंद्र राय,राकेश सिंह बघेल,विजय सरावगी के यहां छापेमारी की गई हैं.आपको बता दें कि इसके अलावा लखनऊ नोएडा दिल्ली सहित अन्य राज्यों में भी छापेमारी चल रही है (IT Raid Shyam Sundar Yadav Ghanaram Infra Construction Company)