
UP Panchayat Chunav:सुप्रीम कोर्ट में दाख़िल की गई याचिका में गड़बड़ी नहीं होगी सुनवाई.!
यूपी पंचायत चुनाव(up panchayat chunav supreme court) के आरक्षण मामले में सुप्रीम कोर्ट में दाख़िल की गई याचिका में तकनीकी गड़बड़ियां मिलीं हैं, जिसके चलते फ़िलहाल इस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में कोई सुनवाई नहीं होगी..पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर..
डेस्क:हाईकोर्ट के आदेश के बाद यूपी सरकार द्वारा पंचायत चुनावों के लिए आरक्षण की नई अंतरिम सूची अधिकांश जिलों में जारी की जा चुकी है।इस बीच ख़बर आ रही थी कि हाईकोर्ट के निर्णय के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाख़िल की गई है।जिसको लेकर पूरे प्रदेश में उहापोह की स्थिति बनी हुई है।सम्भावित दावेदार परेशान हैं।औऱ सोच रहें हैं कि अब सुप्रीम कोर्ट में मामला जानें से क्या चुनाव बढ़ सकतें हैं।Up panchayat chunav supreme court

अफवाहों का बाज़ार गर्म..
इस बीच सोशल मीडिया पर अफवाहों का बाजार गर्म है।लोग टीवी न्यूज़ चैनलों के फ़र्जी स्क्रीन शॉट्स बनाकर शेयर कर रहें हैं।जबकि सच्चाई यही है कि अब तक सुप्रीम कोर्ट की तरफ़ से पंचायत चुनाव आरक्षण मामले में कोई सुनवाई नहीं हुई है। up panchayat chunav supreme court
उल्लेखनीय है कि दिलीप कुमार नाम से एक शख्स ने हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दायर विशेष अनुमति याचिका (एसएलपी) में कहा है कि हाईकोर्ट के फैसले पर विचार किया जाना चाहिए। याचिकाकर्ता की ओर से कहा गया है कि हाईकोर्ट में उनका पक्ष नहीं सुना गया।
