
uttar pradesh news:इस बार जोर शोर से होगा यूपी दिवस,तैयारियों में जुटी सरकार
                                                 इस साल यूपी दिवस जोर शोर से मनाया जाएगा, इसके लिए योगी सरकार ने तैयारियां शुरू कर दीं हैं, इस मौक़े पर हर ज़िले में यूपी दिवस मनाने के निर्देश दिये गए हैं.पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर..
लखनऊ:24 जनवरी को उत्तर प्रदेश दिवस(यूपी दिवस) मनाया जाएगा।योगी सरकार अपने कार्यकाल में चौथी बार यूपी दिवस का कार्यक्रम करने जा रही है।यूपी दिवस(up divas) कार्यक्रम की समीक्षा सीएम योगी ख़ुद कर रहें हैं।राज्य मुख्यालय समेत प्रदेश के सभी जिलों में इस मौक़े पर कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश अफ़सरों को दिए गए हैं।up day

24 जनवरी को राजधानी लखनऊ स्थित अवध शिल्प ग्राम में उद्घाटन समारोह होगा जबकि 25 को गौतमबुद्ध नगर स्थित नोएडा हाट में विशेष आयोजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री 25 जनवरी को नोएडा में उत्तर प्रदेश दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे।इसके अलावा सभी 75 जिलों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और प्रभारी मंत्रियों की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित होंगे।
सीएम योगी ने यूपी दिवस(uttar pradesh day) की तैयारियों की समीक्षा की।उन्होंने कहा कि यह दिवस पूरे उत्तर प्रदेश वासियों का हैं।इसमें सभी की सहभागिता होनी चाहिए।

