UP DGP Award: फतेहपुर एसपी को मिलेगा डीजीपी प्लेटिनम अवार्ड चक्रेश,अंतिल औऱ प्रशांत भी होंगे सम्मानित देखें पूरी लिस्ट
15 अगस्त के मौक़े पर उत्तर प्रदेश पुलिस के जवानों को उत्कृष्ट सेवा के लिए डीजीपी द्वारा तीन श्रेणियों में पुरुस्कृत किया जाएगा। डीजीपी कार्यालय की तरफ़ से सम्मानित किए जाने वाले कर्मियों की लिस्ट जारी कर दी गई. Up Dgp award on 15 august
UP DGP Award: स्वतंत्रता दिवस के मौक़े पर हर साल की तरह इस साल भी उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक ( DGP ) द्वारा ऑपरेशनल कार्य के आधार पर तीन श्रेणियों ( प्लेटिनम, गोल्ड औऱ सिल्वर ) में पुलिस अधिकारियों औऱ कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा।डीजीपी कार्यालय द्वारा शनिवार को पुरुस्कार पाने वाले कर्मियों की सूची जारी कर दी गई।Up DGP award List 15 august 2021
प्लेटिनम प्रशंसा चिन्ह अवार्ड पाने वालों में कुल 24 पुलिसकर्मी शामिल हैं।जिनमें एडीजी रैंक, आईजी रैंक, डीआईजी रैंक, एसपी रैंक एसआई व कांस्टेबल शामिल हैं।
वर्तमान में फतेहपुर के पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात राजेश कुमार सिंह का नाम भी प्लेटिनम अवार्ड पाने वाली सूची में शामिल है।
इसके अलावा गोल्ड प्रशंसा चिन्ह पाने वालों में कुल 30 पुलिस कर्मी शामिल हैं।और सिल्वर अवार्ड पाने वालों में कुल 40 नाम शामिल हैं।Up DGP Award List 15 August 2021
सिल्वर अवार्ड पाने वालों में फतेहपुर में एसपी के पद पर तैनात रहे सतपाल अंतिल जो वर्तमान में प्रतापगढ़ के एसपी हैं, प्रशांत वर्मा जो वर्तमान में कन्नौज के एसपी हैं उनका भी नाम इस लिस्ट में है। इसके साथ ही पूर्व में फतेहपुर में सहायक पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात रहे आईपीएस अफ़सर चक्रेश मिश्रा जो वर्तमान में सम्भल में एसपी के पद पर तैनात हैं उनका भी नाम सिल्वर लिस्ट में शामिल है।