UP Board Result से पहले ‘नंबर गारंटी’ कॉल्स ने मचाया बवाल ! ऐसे परीक्षार्थियों को लगा रहें हैं चूना
UP Board News
UP Board 2025 के नतीजों से पहले साइबर ठग सक्रिय हो गए हैं, जो अभिभावकों को कॉल कर नंबर बढ़ाने के नाम पर ठगी कर रहे हैं. परिषद के सचिव ने इसे गंभीर बताते हुए चेतावनी जारी की है और ऐसे मामलों की सूचना तत्काल जिला विद्यालय निरीक्षक को देने की अपील की है.

UP Board fraud Call: यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 के नतीजों से पहले एक बार फिर साइबर ठग सक्रिय हो गए हैं. “आपका बच्चा फेल हो गया है, लेकिन चिंता मत कीजिए... नंबर बढ़ जाएंगे” जैसी स्क्रिप्ट के साथ ये ठग परीक्षार्थियों और अभिभावकों को कॉल कर रहे हैं और पास कराने के बदले पैसे की मांग कर रहे हैं. मामले को गंभीर को समझते हुए माध्यमिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज ने चेतावनी जारी की है और सभी छात्रों व अभिभावकों से सतर्क रहने की अपील की है.
फर्जी कॉल्स में पेश कर रहे खुद को बोर्ड का आदमी
इन साइबर ठगों की भाषा और आत्मविश्वास ऐसा है कि वे खुद को शिक्षा विभाग से जुड़ा अधिकारी बताकर छात्रों के नंबर बढ़वाने का वादा करते हैं. कुछ मामलों में तो छात्रों को डराया जाता है कि वे परीक्षा में फेल हो चुके हैं और अभिभावकों से कहा जाता है कि थोड़ी मदद कर दीजिए, काम हो जाएगा. इसके बदले वे एक निश्चित राशि ऑनलाइन ट्रांसफर करने की शर्त रखते हैं.
सचिव ने जारी की चेतावनी, ना आएं बहकावे में
माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव भगवती प्रसाद श्रीवास्तव ने इस संबंध में सार्वजनिक सूचना जारी कर कहा है कि कोई भी मूल्यांकन से जुड़ी जानकारी या नंबर बढ़ाने की सुविधा परिषद द्वारा नहीं दी जाती.
उन्होंने कहा कि यदि किसी को ऐसा कॉल आए तो तुरंत अपने जिले के जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) को इसकी सूचना दें. उन्होंने सभी मीडिया संस्थानों से भी अपील की है कि इस चेतावनी को प्रमुखता से प्रकाशित करें ताकि लोग ठगी का शिकार न हों.
परीक्षा की पारदर्शिता पर नहीं लगने देंगे दाग
श्रीवास्तव ने यह भी स्पष्ट किया कि बोर्ड की मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी तरह गोपनीय और निष्पक्ष होती है. उत्तर पुस्तिकाओं की जांच सख्त निगरानी के तहत होती है और इसमें किसी बाहरी व्यक्ति के हस्तक्षेप की कोई गुंजाइश नहीं होती. ऐसे में यदि कोई यह दावा करता है कि वह ‘नंबर बढ़ा सकता है’, तो वह पूरी तरह फर्जी और अपराध की श्रेणी में आता है.