Hindi Journalism Day: मुख्यमंत्री योगी का ऐलान परिजनों को मिलेंगे दस लाख

हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पत्रकारों को लेकर एक महत्वपूर्ण ऐलान किया है।Hindi journalism day cm yogi
Hindi journalism day | lucknow news: हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर सीएम योगी ने पत्रकारों के सम्बंध में एक महत्वपूर्ण ऐलान किया है।उन्होंने इस अवसर पर सभी पत्रकारों को बधाई देते हुए कहा है कि राज्य सरकार कोरोना से जान गंवाने वाले पत्रकारों के परिजनों को दस लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी। Cm yogi announcement for journlist on hindi patrkarita divas

बता दें कि हिंदी भाषा में 'उदन्त मार्तण्ड' के नाम से पहला समाचार पत्र 30 मई 1826 में निकाला गया था। इसलिए इस दिन को हिंदी पत्रकारिता दिवस के रूप में मनाया जाता है। कानपुर के पंडित जुगल किशोर शुक्ल ने इसे कलकत्ता से एक साप्ताहिक समाचार पत्र के तौर पर शुरू किया था। udannt martand
19वीं शताब्दी के अंत और 20वीं शताब्दी के प्रारंभ में हिंदी के अनेक दैनिक समाचार पत्र निकले जिनमें हिन्दुस्तान, भारतोदय, भारतमित्र, भारत जीवन, अभ्युदय, विश्वमित्र, आज, प्रताप, विजय, अर्जुन आदि प्रमुख हैं।