UP:देर रात फ़िर हुआ बड़ा प्रशासनिक फ़ेरबदल..महोबा डीएम भी हटाए गए.!
यूपी में इन दिनों आधी रात को आईएएस औऱ आईपीएस अफ़सरों के तबादले किए जा रहें हैं..मंगलवार देर रात भी 9 आईएएस अफ़सरों के तबादले हुए..पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर..
लखनऊ:यूपी में प्रशासनिक अफ़सरों के फ़ेरबदल करने का क्रम जारी है।ख़ास बात यह है कि इन दिनों जितने भी तबादले हो रहें हैं उसकी लिस्ट आधी रात के बाद जारी की जा रही है।मंगलवार को भी 9 आईएएस अफ़सरों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया।इसके पहले दिन में बीते दिनों आठ जिलों से डीएम के पद से हटाकर प्रतीक्षारत किए गए आईएएस अफ़सरो को सचिवालय में अलग अलग पदों की जिम्मेदारी दी गई।ias transferred in up news
मंगलवार देर रात हुए तबादलों की जद में महोबा के डीएम रहे अवधेश तिवारी भी आ गए।उन्हें महोबा से हटाकर कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा में विशेष सचिव बनाया गया है।अवधेश का भी नाम महोबा के व्यापारी इंद्रमणि और एसपी रहे मणिलाल पाटीदार विवाद में सामने आया था।डीएम पर भी कथित रूप से व्यापारी से रुपयों की उगाही करने के आरोप लगे हैं।ias transfer list
ये भी पढ़ें-UP:अब इस सरकारी विभाग में होगी कर्मचारियों की छंटनी..स्क्रीनिंग कमेटी गठित.!
सत्येंद्र कुमार महोबा के नए डीएम बनाए गए।
परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक राजशेखर को कमिश्नर कानपुर बनाया गया।परिवहन आयुक्त धीरज साहू को राजशेखर का भी प्रभार सौंपा गया।9 ias transfer in up list
ये भी पढ़ें-यूपी पंचायत चुनाव:आयोग ने जारी किया चुनाव से जुड़ा पूरा कार्यक्रम.!
लखनऊ के मंडलायुक्त मुकेश मेश्राम प्रमुख सचिव संस्कृति व पर्यटन होंगे।सचिव पीडब्ल्यूडी रंजन कुमार लखनऊ के नए मंडलायुक्त बनाए गए।सुधीर बोबडे को हटाकर सदस्य न्यायिक राजस्व परिषद भेजा गया। बोबड़े श्रम आयुक्त के साथ कानपुर मंडल के आयुक्त भी थे।up news
मोहम्मद मुस्तफा प्रदेश के नए श्रम आयुक्त होंगे। प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन व राष्ट्रीय एकीकरण जितेंद्र कुमार से पर्यटन व संस्कृति का प्रभार ले लिया गया है।