कौशाम्बी:बजते बजते आग के गोले में तब्दील हो गया डीजे..!
कौशाम्बी ज़िले में अचानक एक डीजे में आग लग गई..जिससे आस पास के लोगों में हड़कम्प मच गया..पढ़े पूरी ख़बर युगान्तर प्रवाह पर।
कौशाम्बी:जरा सी लापरवाही हम सबके लिए कितनी भयावह समस्या बन सकती है।इसका ताजा उदाहरण है कौशाम्बी ज़िले में घटित हुई यह घटना। दरअसल जिले में शादी समारोह में जा रहा डीजे अचानक हाई वोल्टेज तार की चपेट में आ गया। तार के संपर्क में आते ही डीजे में आग लग गयी।आग लगते ही धू-धू कर डीजे जलने लगा । डीजे में बैठे ड्राइवर व अन्य 5 कर्मचारियों ने कूद कर अपनी जान बचाई।डीजे में आग लगने से लगभग 6 लाख रुपए का नुकसान बताया जा रहा है।
यह भी पढ़े:रामपुर-आज़म खान से जान का ख़तरा बता छुट्टी पर गए एडीएम जेपी गुप्ता.. वापस लौटे.!
आपको बतादें कि करारी कस्बा निवासी जीवन जयसवाल डीजे चलाकर अपना व परिवार का भरण पोषण करता था। मंगलवार की शाम वह कौशाम्बी थाना क्षेत्र के कायमपुर बारात में डीजे बजाने के लिए गया हुआ था कि अचानक अवाना चौराहा के पास से गुजरी 11 हजार वोल्टेज की तारों की सम्पर्क में डीजे का ऊपरी हिस्सा आ गया। जिससे डीजे धू धू कर जलने लगा ग़नीमत रही कि डीजे में बैठे ड्राइवर समेत अन्य 5 मजदूरो ने कूदकर अपनी जान बचाई । वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस व फायर बिग्रेड ने किसी तरह आग पर काबू पाया।