Road Accident In Kanpur: कानपुर में दर्दनाक सड़क हादसा ! तेज रफ़्तार अनियंत्रित ट्रक ने स्कूली बच्चों से भरी वैन को मारी टक्कर, एक बच्चे की मौत, आधा दर्जन गम्भीर रूप से घायल

कानपुर सड़क हादसा
On
कानपुर से बड़ा दिलदहला देने वाला (Heart wrenching) दर्दनाक मामला (Painful Incident) सामने आया है. अरौल (Araul) थाना क्षेत्र अंतर्गत तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूली बच्चों से भरी वैन में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि वैन के परखच्चे उड़ गए यही नहीं वैन में सवार स्कूली बच्चे बुरी तरह जख्मी हो गए. इस हादसे में 1 बच्चे की दर्दनाक मौत (Painful Death) हो गयी जबकि आधा दर्जन बच्चे गम्भीर रूप से घायल (Serious Injury) हैं. जिन्हें स्थानीय लोगों व पुलिस की मदद से अस्पताल भिजवाया गया है.
कानपुर में रफ्तार का कहर, ट्रक की टक्कर से वैन में सवार स्कूली बच्चे ज़ख्मी
कानपुर में गुरुवार दोपहर रफ्तार का कहर दिखाई दिया. अरौल थाना क्षेत्र के सरैया रोड पर उस वक्त हड़कम्प मच गया जब तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूली वैन को टक्कर मार दी. इस हादसे में वैन की पूरी छत उड़ गई. यही नहीं वैन में सवार स्कूली बच्चों में चीत्कार मच गई. सड़क पर खून ही खून दिखाई दे रहा था. बताया जा रहा है कि इस स्कूली वैन में करीब 10 बच्चे सवार थे, ये सभी बच्चे जीपीआरडी स्कूल के हैं. स्कूल की छुट्टी के वक्त वैन से घर लौटते समय सरैया रोड पर जब वैन पहुंची तभी अनियंत्रित ट्रक या लोडर ने स्कूली बच्चो से भरी वैन में टक्कर मार दी.
सड़क खून से रंगी थी, भयावह मंजर देख कांप गयी रूह

इस भयावह और दर्दनाक मंजर को देख हर कोई सहम गया. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना करते हुए वैन में फंसे जख्मी बच्चो को बहार निकाला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी बच्चों को बिल्हौर समुदायिक अस्पताल पहुंचाया.
एक बच्चे की मौत, 8 घायल
Latest News
17 Sep 2025 00:25:01
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर मेडिकल कॉलेज में तैनात असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. प्रशांत साहू पर बड़ा आरोप लगा है. चौधियाकियापुर गांव...