Kanpur Chappal FIR: भैरव मंदिर से गायब हो गई चप्पल तो कर दी एफआईआर कहा गाढ़ी कमाई का है पैसा
Kanpur Sleeper FIR : कानपुर में पुलिस के पास अनोखा मामला सामने आया है,शायद पहली दफा पुलिस भी हैरान है इस एफआईआर को लेकर.. दरअसल भैरव मंदिर दर्शन करने गए युवक की नई चप्पल मन्दिर से गायब हो गयी.जिसके बाद युवक ने ऑनलाइन एफआईआर करवा दी .वहीं मन्दिर से चप्पल गायब होने की एफआईआर इस वक्त चर्चा का विषय बन गई है.

हाईलाइट्स
- कानपुर में भैरव मंदिर दर्शन करने गए युवक की नयी चप्पल हुई गायब
- पीड़ित युवक ने कराई ऑनलाइन एफआईआर, एफआईआर बनी चर्चा का विषय
- दबौली का रहने वाला है युवक हर सन्डे भैरव बाबा के दर्शन के लिए आता था,कहा ईमानदारी और मेहनत की कमाई स
Slippers of the man visit the temple went missing : मंदिरों में हम सभी बाहर चप्पल जूते उतारकर ही दर्शन के लिए अंदर प्रवेश करते हैं. कभी कभार ऐसा भी होता है कि हमें अपने जूते-चप्पल उतारे हुए जगह पर नहीं मिलते हैं क्योंकि चप्पल जूतों की भीड़ ज्यादा होती है, अक्सर कोई न कोई भक्त के जूते चप्पल गायब हो ही जाते हैं.लेकिन लोग चप्पल जूते गायब होने की शिकायत शायद ही करते हैं. कानपुर में कुछ इसी तरह का मामला सामने आया है .जहां भैरव बाबा के दर्शन करने गए युवक की चप्पल गायब हो गई .काफी ढूढ़ने के बाद उसने चप्पल गायब होने की ई-एफआईआर करा दी .
मन्दिर से चप्पल हुई गायब
कानपुर के कोहना थाना क्षेत्र अंतर्गत भैरव मन्दिर से चप्पल चोरी का अनोखा मामला सामने आया है, जिसके बाद युवक ने चोरी की ऑनलाइन f.i.r. करा कर न्याय की गुहार लगाई है.दरअसल दबौली के रहने वाले कांतिराम निगम प्राइवेट जॉब करते हैं. वह हर रविवार को भैरव बाबा के दर्शन के लिए जाते हैं. आज भी वह दर्शन के लिए भैरव मंदिर पहुंचे थे.जहां उन्होंने प्रसाद सामग्रियों वाली दुकान के पास अपनी नई हवाई चप्पल उतार दी और दर्शन करने चले गए. जब वह दर्शन कर वापस लौटे तो उन्हें अपनी नई हवाई चप्पल नहीं मिली. काफी जगह ढूंढने के बाद थक हार के उन्होंने चप्पल गायब होने की एक ऑनलाइन f.i.r. करा दी.
किसी की होगी नयी चप्पल पर नजर
कांतिराम ने बताया कि यहां दर्शन के लिए हर रविवार को आते हैं. आज भी दर्शन के लिए आए थे 2 दिन पहले ही नई चप्पल खरीदी थी यहां मन्दिर परिसर के अंदर दुकान के पास चप्पल उतारी थी.दुकान के पास काफी पुरानी चप्पलें भी पड़ी हुई थी इससे यह प्रतीत हो रहा है कि किसी ना किसी की नजर नई चप्पल पर जरूर रही होगी.
मेहनत की कमाई से खरीदी थी चप्पल
ऑनलाइन f.i.r. कराते हुए कांतिलाल ने बताया कि यह मैंने बड़ी कड़ी मेहनत की कमाई से यह नई चप्पल खरीदी थी ऐसे में नंगे पैर मुझे घर जाना पड़ा है.उन्होंने एफआईआर में दर्ज कराया है कि कृपया इस मामले में कार्यवाई की जाए.कांतिलाल का fir कराने का मकसद यह था कि हम सभी आस्था के साथ मन्दिर जाते हैं अक्सर वहां से नए जूते चप्पल गायब हो जाते हैं ,इसलिए इस मामले को गम्भीरता से लिया जाए.वहीं पुलिस का कहना है कि f.i.r. चप्पल गायब होने की मिली है इस मामले में चप्पल का बिल मांगा गया है. आगे की कार्रवाई की जाएगी.