
Kanpur nikay chunav 2023 : महापौर के सभी नामांकन सही , पार्षद पद पर 5 नामांकन हुए निरस्त
कानपुर निकाय चुनाव के नामांकन समाप्त हो चुके है,जहां अब नामांकन पत्रों की जांच की गई ,जांच के दौरान महापौर के सभी 13 नामांकन सही पाए गए जबकि पार्षद पद के 5 नामांकन पत्र निरस्त हो गए.

हाईलाइट्स
- कानपुर निकाय चुनाव के नामांकन पत्रों की जांच
- पार्षद पद के 5 नामांकन निरस्त,महापौर के सभी सही
- नाम वापसी 27 अप्रैल को होगा
Kanpur municipal election nomination : कानपुर निकाय चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है जहां अब नामांकन पत्रों की जांच का कार्य प्रारंभ हुआ इस दौरान देर रात तक चली नामांकन पत्रों की जांच में पार्षद पदों के पांच नामांकन पत्र निरस्त हो गए, अब इनकी संख्या 941 रह गई है.
महापौर के सभी 13 नामांकन पाए गए सही
मेयर के 13 पदों पर नामांकन हुए थे जिनमें महापौर के सभी तेरह नामांकन जांच में सही पाए गए हैं उधर नगर पंचायत बिठूर ,नगर पंचायत शिवराजपुर, नगर पालिका परिषद घाटमपुर और बिल्लहौर के लिए अध्यक्ष व सदस्य सीट के लिए दाखिल नामांकन पत्र भी सही मिले हैं.
इनके निरस्त हुए नामांकन
पार्षद पद के जिन 5 लोगों के नामांकन पत्र निरस्त हुए हैं उनमें सपा के प्रत्याशी सोनी वार्ड नंबर 14 ,आप पार्टी के प्रत्याशी रामबाबू वार्ड 84 ,निर्दलीय प्रत्याशी श्यामकली वार्ड दो,निर्दलीय प्रत्याशी फातिमा बेगम वार्ड 36 और निर्दलीय प्रत्याशी याशिका सोनी वार्ड 87 के नामांकन निरस्त किए गए हैं , उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच के बाद अब 27 अप्रैल को नाम वापसी की अंतिम तिथि है