
Kanpur Dehat Arjun-Savita : SDM ज्योति मौर्य-आलोक मौर्य मामले की तरह अब कानपुर देहात के 'हीरा ठाकुर' से पत्नी ने की बेवफाई
PCS अफसर ज्योति मौर्य और आलोक मौर्य का विवाद की आग अभी ठंडी भी नहीं पड़ी कि अब कानपुर देहात में भी कुछ इसी तरह का विवाद सामने आया है. यहां पर रहने वाले एक किसान ने कर्ज लेकर अपनी पत्नी को पढ़ा लिखा कर उसे अच्छे ओहदे पर बैठाया.कुछ दिन बाद उसके तेवर ही बदल गए और उसने पति से बेवफाई कर अलग होने का निर्णय ले लिया.

हाईलाइट्स
- प्रयागराज के आलोक और ज्योति मौर्य के विवाद की तरह कानपुर देहात में अर्जुन सविता का मामला
- किसान पति ने पत्नी को पढ़ाया अच्छे ओहदे पर बैठाया फिर पत्नी के बदले तेवर
- सोशल मीडिया पर एसडीएम ज्योति मौर्य और आलोक का मामला गर्माया,कुछ इसी तरह कानपुर देहात में भी दिखा असर
Like Jyoti Maurya Arjun-Savita's case : इन दिनों पीसीएस अफसर ज्योति मौर्य और पति चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी आलोक मौर्य का विवाद चर्चा में है .लोग इस मामले को लेकर मीम्स व रील्स भी बना रहे हैं. कानपुर देहात में भी ज्योति मौर्य और आलोक मौर्य की तरह एक विवाद सुर्खियों में आया है. यहां पर एक पति का आरोप है मेहनत, किसानी, मजदूरी करके पत्नी को पढ़ाया और उसे अच्छी नौकरी भी करवाई. लेकिन पता नहीं अचानक उसने मुझसे मुंह मोड़ लिया और आज वह मुझे तलाक देने की बात कर रही है.
ज्योति-आलोक विवाद की तरह यहां भी
प्रयागराज के आलोक मौर्या और ज्योति मौर्या के विवाद की तरह ही अब कानपुर देहात में हीरा ठाकुर से पत्नी ने शादी,धोखा और बेवफाई कर दी. मैथा तहसील में रहने वाले अर्जुन और सविता का मामला चर्चा में है.दरअसल यहां रहने वाले अर्जुन किसानी करता है उसकी शादी 2017 में बस्ती जिले की रहने वाली सविता मौर्य से हुई थी. अर्जुन सूर्यवंशम फिल्म को देखकर प्रभावित हुआ .क्योंकि पत्नी पढ़ाई में अच्छी थी तो सोचा पढ़ लिखकर अच्छा बन जाएगी तो सबके लिए अच्छा होगा.
किसानी कर पत्नी को बीएससी नर्सिंग का कोर्स कराया
पत्नी की पढ़ाई के प्रति लगन को देखकर उसे और आगे बढ़ाया. जिससे वह काबिल बन कर भविष्य में सबके लिए अच्छा कर सके.अर्जुन ने सविता को बीएससी नर्सिंग का कोर्स भी मंधना से करवाया. कुछ दिन पत्नी ने दिल्ली में नौकरी की लेकिन दूरी की वजह से पति अर्जुन ने उसे वापस बुला लिया. जहां कानपुर देहात के ही एक संस्थान में सविता संविदा पर नौकरी करने लगी.
नौकरी करने के बाद बदल गए पत्नी के तेवर
अर्जुन का आरोप है कि नौकरी करने के कुछ ही दिन बाद सविता के तेवर बदलने लगे .उसने मुझसे यह तक कह डाला कि तुम बहुत काले हो हमारा कोई मेल नहीं है.और वह उससे दूर हटने लगी. हालांकि उसने प्रयास किया तो वह कहने लगी तुम्हारे साथ नहीं रहना है.पत्नी की पढ़ाई के लिए मेहनत ,मजदूरी कर रिस्तेदारो व अन्य लोगों से कर्ज लिया और अब उसे भर भी रहा हूँ.
अर्जुन ने कहा मेरा मामला ज्योति मौर्य जैसा
अर्जुन का कहना है कि मेरा मामला एकदम ज्योति मौर्य और आलोक मौर्य जैसा ही है.जिसके बाद मुझे हिम्मत मिली कि मैं मीडिया के सामने आऊं और अपनी बात रखूं. अंत में अर्जुन ने यह तक कहा कि जो मेरे साथ हुआ है वह किसी अन्य के साथ ना हो. वहीं जब इस मामले में सविता से बात करना चाहा तो उसने साफ बोलने से इनकार कर दिया. फिलहाल जिस तरह से ज्योति मौर्य और आलोक मौर्य के बाद कानपुर देहात में यह मामला सामने आया है उससे यह बात तो तय है कि यह विवाद अभी थमने वाला नहीं है.