Kanpur UP Board Anshika Dixit : कानपुर की टॉपर बनीं अंशिका,यूपी टॉपर लिस्ट में 5वें स्थान पर
हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के यूपी बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया गया है जहां इस बार कानपुर से हाईस्कूल के तीन स्टूडेंट्स यूपी टॉपर की लिस्ट में शामिल है. जहां कानपुर की आंशिका दीक्षित जिले की टॉपर बनकर माता पिता का नाम रोशन किया है.
हाईलाइट्स
- हाईस्कूल परीक्षा में सिटी टॉपर बनी अंशिका दीक्षित
- यूपी टॉपर लिस्ट में 5 वें स्थान पर अंकिता
- अंशिका का आईएएस बनने का है सपना
Anshika tops highschool exam in kanpur : यूपी बोर्ड के हाई स्कूल, इंटरमीडिएट के बोर्ड परिणामों में कानपुर का बोलबाला रहा, जहां हाई स्कूल की परीक्षा में भीतरगांव स्थित महर्षि डीबीएल इंटर कॉलेज की छात्रा अंशिका दीक्षित ने जहां कानपुर में टॉप किया है,वहीं यूपी की टॉपर लिस्ट में वे पांचवे स्थान पर रही.
बात की जाए कानपुर से हाई स्कूल के टॉपर की तो उमरी भीतरगांव के महर्षि डीबीएल इंटर कॉलेज की छात्रा अंशिका दीक्षित ने कानपुर टॉप किया है अंशिका को 600 में 584 अंकों के साथ 97.33 फीसदी अंक प्राप्त हुए.
अंशिका का आईएएस बनने का है सपना
अंशिका के साथ इसी स्कूल के एक और छात्र ने भी यूपी में छठा स्थान प्राप्त किया है.आंशिका ने सफलता का श्रेय माता-पिता और अध्यापको को दिया है, साथ ही वे आईएएस बन देश सेवा करना चाहती है. अंशिका के पिता फौज से रिटायर है मां गृहिणी है. पढ़ाई के लिए सभी ने पूरा सपोर किया है,लिख लिखकर याद किया और जो भी प्रॉब्लम्स होती थी उन्हें स्कूल में साल्व कर लेते थे,आगे अंशिका आईएएस अफसर बन कर देश की सेवा करना चाहती है.