Kanpur Bike Fire : चाभी नहीं मिली तो सनक गया सिरफिरा युवक,अपनी ही बाइक में लगा दी आग
On
कानपुर में एक सिरफिरे युवक की ऐसी करतूत देखने को मिली जिसने सभी को हैरान कर दिया, महज इतनी सी बात पर युवक अपना आपा खो बैठा और इधर उधर घूमने के बाद अपनी बाइक से पेट्रोल निकाला और उसमें आग लगा दी और मौके से फरार हो गया.
हाईलाइट्स
- कानपुर में नशेबाज युवक की हैरान करने वाली करतूत
- चाभी गुम हो जाने पर अपनी बाइक में लगा दी आग
- कानपुर के केंट थाना क्षेत्र का है मामला
Drunkard sets his bike on fire in Kanpur : दरअसल मामला कैंट थाना अंतर्गत का है जहां गंगाघाट पुलिस से चंद दूरी पर एक नशेबाज युवक जब अपनी बाइक स्टार्ट करने पहुँचा तो उसकी चाबी खो गयी, काफी देर तक चाबी ढूंढता रहा लेकिन जब उसे चाबी नहीं मिली तो गुस्साए युवक ने अपने ही बाइक से पेट्रोल निकाला और उसे आग के हवाले कर दिया ,कुछ ही देर में बाइक धू-धू कर जलने लगी घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया.

Related Posts
Latest News
15 Jan 2026 10:31:13
15 जनवरी 2025 का दिन मकर संक्रांति के पावन प्रभाव से कई राशियों के जीवन में बड़ा बदलाव ला सकता...
