IAS Chandani Singh:यूपी में 21 आईएएस अफसरों के तबादले चाँदनी सिंह जालौन डीएम बनीं
On
यूपी में मंगलवार रात 21 आईएएस अफ़सरों के तबादले हो गए. इस फ़ेरबदल में कई जिलों के डीएम बदले गए हैं. किसे कहां मिली तैनाती पढ़ें पूरी लिस्ट युगान्तर प्रवाह पर. IAS Chandani Singh DM Jalaun

IAS Transfer List:उत्तर प्रदेश में मंगलवार रात बड़ा प्रशासनिक फ़ेरबदल हुआ. 21 आईएएस अफ़सरों के तबादले शासन ने कर दिए. जिसके चलते कई जिलों के डीएम बदल गए. 2018 में फतेहपुर की सीडीओ रहीं चाँदनी सिंह को जालौन का नया जिलाधिकारी बनाया गया है. फतेहपुर सहित वह कई जिलों में सीडीओ के पद पर तैनात रह चुकी हैं. हालांकि वर्तमान में वह प्रतीक्षारत थीं.


Tags:
Related Posts
Latest News
02 May 2025 23:39:21
यामाहा ने भारत में पहली 150cc हाइब्रिड बाइक FZ-S Fi Hybrid लॉन्च की है, जिसकी कीमत ₹1.44 लाख है. यह...