UP Murder News:फतेहपुर में दिनदहाड़े युवक की गोलीमार कर हत्या
यूपी के फतेहपुर में रविवार दोपहर एक युवक की अज्ञात हमलावरों द्वारा गोलीमार कर हत्या कर दी गई.दिनदहाड़े हुई हत्या से पूरे इलाक़े में हड़कंप मच गया है.गोली सटाकर कनपटी में मारी गई है.पढ़ें पूरी ख़बर युगान्तर प्रवाह पर. Fatehpur Murder News
Fatehpur News:यूपी के फतेहपुर में एक बार फ़िर अपराध के ग्राफ़ में तेज़ी से बढ़ोतरी हो गई है.आए दिन हो रही हत्याओं से जिले का माहौल ख़राब हो गया है. ताजा मामला थरियांव थाना क्षेत्र का है जहाँ रविवार को दिनदहाड़े जंगल में एक युवक की गोलीमार कर हत्या कर दी गई.

मृतक हरिशंकर के सिर में सटाकर गोली मारी गई है. मृतक अपने पाँच भाइयों में तीसरे नम्बर का था. दो बड़े भाइयों की शादी हो चुकी है. चौथे नम्बर वाले भाई की भी शादी हो चुकी है. लेकिन हरिशंकर ने अब तक शादी नहीं की थी.
घटना स्थल पर एसपी राजेश कुमार सिंह, अपर एसपी राजेश कुमार, सीओ प्रगति यादव सहित थरियांव थाना प्रभारी पुलिस फ़ोर्स के साथ मौजूद रहे.एडिशनल एसपी राजेश कुमार ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.सिर में गोली लगी हुई है. एक सदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. जल्द ही पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया जाएगा.
