Fatehpur UP News:बारिश के चलते गिरी दीवार मलबे में दबे बेटे की मौत मां घायल

On
यूपी के फतेहपुर ज़िले में दो दिनों से रुक रुककर हो रही बारिश के चलते बुधवार सुबह एक घर की दीवार गिर पड़ी मलबे में माँ बेटे दब गए। बेटे की मौत हो गई है, जबकि मां घायल हो गई है. Fatehpur News Chandpur Thana News
Fatehpur News: दो दिनों से हो रही बारिश के चलते दर्दनाक हादसे में एक 13 वर्षीय किशोर की मौत हो गई है औऱ उसकी मां घायल हो गई है।मामला चांदपुर थाना क्षेत्र के गोहरारी गाँव का है।Fatehpur UP News Chandpur Thana Wall Collapse One Death

जानकारी के अनुसार गोहरारी गाँव निवासी अमिता तिवारी (35) पत्नी शिवेंद्र तिवारी बुधवार सुबह अपने 13 वर्षीय लड़के रौनक के साथ लेटी हुईं थीं।अचानक घर की एक दीवार भरभरा के गिर पड़ी।जिसके मलबे माँ और बेटे दब गए।जब तक ग्रामीणों की मदद से परिजन मलबा हटाकर दोनों को बाहर निकालते रौनक की मौत हो चुकी थी।घायल माँ को परिजन अस्पताल लेकर गए जहाँ उनका इलाज़ जारी है।Fatehpur News
Tags:
Related Posts
Latest News
17 Sep 2025 23:52:13
19 सितंबर 2025 का दिन कुछ राशियों के लिए बेहद खास रहने वाला है. आज जहां कुछ लोगों को अचानक...