Fatehpur news:जल निगम कर्मियों का जारी है धरना प्रदर्शन, पाँच माह से नहीं मिल रहा वेतन औऱ पेंशन
जल निगम कर्मियों औऱ पेंशनरों का जनपद कार्यालय पर लगातार धरना प्रदर्शन जारी है.कर्मियों को पाँच माह से वेतन नहीं मिल रहा है,जिसके विरोध में कर्मी आन्दोलनरत हैं..पढ़ें युगान्तर प्रवाह की रिपोर्ट..
फतेहपुर:अपनी मांगों को लेकर जल निगम कर्मियों का जिला कार्यालय पर लगातार धरना प्रदर्शन जारी है।बुधवार को उत्तर प्रदेश जल निगम संघर्ष समिति की जनपद इकाई फतेहपुर द्वारा कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया गया।Fatehpur news
आंदोलन रत कर्मियों ने बताया कि उन लोगों को बीते पाँच माह से वेतन नहीं मिल रहा है, इतना ही नहीं जो सेवानिवृत्त हो चुके हैं उन्हें भी पांच महीने से पेंशन नहीं मिली है।इतनी लंबी अवधि से वेतन औऱ पेंशन न मिलने से हम लोगों के सामने भुखमरी का संकट खड़ा हो गया है।लगातार हम लोग सीएम योगी से अपने बकाए वेतन की मांग कर रहें हैं लेकिन सरकार कोई सुनवाई नहीं कर रही है। jal nigam protest
इसके अलावा आंदोलन कर रहे कर्मियों की मांग है कि मृतक आश्रित नियुक्तियों को जो अवरुद्ध कर दिया गया है उनको भी तत्काल बहाल किया जाए।प्रदर्शन के दौरान सुनील कुमार वर्मा, शारिक जमाल, एके श्रीवास्तव, शिव गोविंद, गिरीश शंकर अवस्थी, रमेश तिवारी, अमर सिंह, कमला गौर, राजेन्द्र कुमार, नवाब खां सहित बड़ी संख्या में कर्मी व पेंशनर उपस्थित रहे।