Fatehpur news:पहले पत्नी ने आग लगाकर की आत्महत्या फ़िर अस्पताल में पति भी फाँसी पर झूला
यूपी के फतेहपुर ज़िले में एक दर्दनाक वारदात हुई है, घरेलू कलह के चलते पहले पत्नी ने आग लगाकर आत्महत्या कर ली उसके बाद पति ने भी अस्पताल में फाँसी लगा जान दे दी..पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर..
फतेहपुर:पति पत्नी के बीच के झगड़े औऱ घरेलू कलह न जानें कितने ही परिवारों को तबाह कर चुका है।लेकिन वर्तमान समय में घरेलू कलह में उत्तरोत्तर वृद्धि हो रही है।ताज़ा मामला चांदपुर थाना क्षेत्र के अमौली कस्बे का है यहाँ के रहने वाले विशाल(38) का गुरुवार को अपनी पत्नी वंदना(34) के साथ वाद विवाद हो गया जिसके बाद वंदना ने कैरोसिन डाल ख़ुद को आग लगा ली।fatehpur news
पति विशाल उसको बचाने में झुलस गया दोनों को आनन फानन में स्थानीय लोग अमौली सीएचसी ले गए जहाँ डॉक्टरों ने वंदना को मृत घोषित कर दिया।पति का इलाज़ उसी अस्पताल में जारी रहा।इसी दौरान शुक्रवार भोर पहर सीएचसी में उस वक़्त हड़कम्प मच गया जब भर्ती विशाल ने अस्पताल के कमरे में ही फाँसी लगा आत्महत्या कर ली।विशाल के फाँसी की ख़बर से अस्पताल में हड़कंप मच गया।सूचना पर पहुचीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।Fatehpur amauli news
थानाध्यक्ष दीन दयाल सिंह ने बताया कि अस्पताल प्रशासन द्वारा सुबह पाँच बजे विशाल के शव को फाँसी पर लटके होने की सूचना पुलिस को दी थी।मौक़े पर पहुँच जाँच पड़ताल की जा रही है।