Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

Fatehpur News:सैकड़ों बीघे गेहूँ की फ़सल जलकर ख़ाक. किसान ने कहा कैसे जीएंगे बच्चे।

Fatehpur News:सैकड़ों बीघे गेहूँ की फ़सल जलकर ख़ाक. किसान ने कहा कैसे जीएंगे बच्चे।
सनगांव और कसेरूवा के बीच खेतों में लगी आग फोटो युगान्तर प्रवाह

फ़तेहपुर में किसानों के साथ एक ऐसा हादसा हो गया है जिसने उसकी क़मर तोड़ दी हैं।मामला सदर तहसील के सनगांव कसेरूवा गांव का है जहां आग की एक चिंगारी ने किसानों के सैकड़ों बीघे की फ़सल को स्वाहा कर दिया है।पढ़ें युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट..

फ़तेहपुर(Fatehpur):बुधवार को सदर तहसील क्षेत्र के सनगांव और कसेरूवा समेत अन्य गांवों के बीच खेतों में आग लगने से सैकड़ों बीघे गेहूं की फ़सल जलकर खाक हो गई।बताया जा रहा है कि सनगांव के खेतों में भूसा बनाने की मशीन चल रही थी और उसी की चिंगारी से आग लगी है लेकिन इसका कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है।

किसानों ने बातचीत के दौरान बताया कि सनगांव, झलहा पूरेताजमहमूदपुर और कसेरूवा गांव के बीच मे पड़ने वाले खेतों के बीच मे आग लगी है।पुरेताज महमूदपुर के रहने वाले विशाल ने बताया कि आग से करीब चार सौ बीघे गेहूं की फ़सल नष्ट हो गई है।फायर ब्रिगेड को जानकारी देने के बाद जब सारी फ़सल जल गई तब वो गई है। विशाल बताते है कि खेतो से ही सटी एक नहर है जिसमें पानी न रहने की वज़ह से देखते ही देखते सारे खेतों में आग पहुंच गई। अगर उसमें पानी होता तो फायर ब्रिगेड की जरूरत ही नहीं पड़ती।

वहीं कसेरूवा के रहने वाले एक किसान की सारी फ़सल जल गई उसने कहा कि अब वो अपने परिवार और मवेशियों को क्या खिलाएगा। अन्तर्द्वन्द में फसे इन किसानों का आखिर क्या होगा? कुछ किसानों का कहना था कि यहां तीन बार आग लग चुकी है लेकिन किसी भी प्रकार की प्रशासनिक सहायता नहीं मिलती है।

तहसीलदार विदुषी सिंह ने क्या...

Read More: Unnao News: उन्नाव में 10 सालों से रह रहा था बांग्लादेशी ! आधार सहित फर्जी दस्तावेज, लखनऊ एयरपोर्ट पर पकड़ा गया

मौके पर पहुंची तहसीलदार विदुषी सिंह ने युगान्तर प्रवाह से बातचीत करते हुए कहा कि आग का कारण स्पष्ट नहीं हैै उसकी जांच कराई जाएगी।लेकिन शुरुआती जानकारी के अनुसार भूसा बनाने वाली मशील की चिनगारी से ये आग लगी है। उन्होंने कहा नहर में पानी न होने के कारण सारे खेतों में आग लगी है उनके शुरूआती अनुमान से लगभग सौ बीघे खेतों की फ़सल नष्ट हुई है।उन्होंने कहा प्रशासनिक नियमों के आधार पर किसानों को मुवाबजा दिया जाएगा।

Read More: यूपी में सोलर पैनल अब पूरी तरह फ्री इंस्टॉलेशन, आवेदन और पंजीयन शुल्क हुआ माफ

Tags:

Latest News

UP News: फतेहपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में सुस्त है अभ्युदय विद्यालयों की रफ्तार ! कुशीनगर पहले पायदान पर UP News: फतेहपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में सुस्त है अभ्युदय विद्यालयों की रफ्तार ! कुशीनगर पहले पायदान पर
उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री मॉडल स्कूल और अभ्युदय कंपोजिट विद्यालय निर्माण कार्य की नवंबर समीक्षा रिपोर्ट में कई जिलों की...
आज का राशिफल 22 नवंबर 2025: शनि की क्रूर चाल, किस्मत किस पर बरसाएगी वरदान और कौन होगा मुश्किलों में
Uttar Pradesh: यूपी के फतेहपुर समेत कई जनपदों के मदरसों की जांच कर रही ATS ! दिल्ली धमाके के बाद एलर्ट
Fatehpur News: फतेहपुर के डिप्टी डायरेक्टर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ! परिजनों में मचा हड़कंप, पुलिस कर रही जांच
आज का राशिफल 20 नवंबर 2025: किस पर बरसेगी गुरु की कृपा, किसे रहना है सावधान ! जानिए सभी राशियों का हाल
Fatehpur News: फतेहपुर में छात्रा ने नहीं किया होमवर्क ! शिक्षक ने बेरहमी से पीटा, टूट गया हांथ, पुलिस से शिकायत
आज का राशिफल 18 नवंबर 2025: इस राशि के व्यक्ति का बनेगा बिगड़ा कोई काम ! जानिए सभी का दैनिक राशिफल

Follow Us