Fatehpur Accident:ग़मगीन माहौल में हुई दुल्हन की विदाई फतेहपुर सड़क हादसे में 4 बारातियों की हुई थी मौत
On
मंगलवार रात सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र अन्तर्गत बारातियों से भरी बस सड़क हादसे का शिकार हुई थी.हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हुई थी औऱ क़रीब 14 लोग बुरी तरह घायल हुए थे.बुधवार सुबह गमगीन माहौल में दुल्हन की विदाई हुई.पढ़ें युगान्तर प्रवाह की रिपोर्ट.. Fatehpur Road Accident Sultanpur Ghosh Thana Area
Fatehpur News:कौशाम्बी ज़िले से फतेहपुर के खागा कोतवाली क्षेत्र के टेनी गांव आ रही बरातियों से भरी बस सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र अंतर्गत एक ट्रैक्टर ट्राली से भिड़त के बाद बुरी तरह पलट गई थी. बस में सवार बाराती घायल हो गए थे. चार की मौक़े पर ही मौत हो गई थी जबकि क़रीब 14 लोग बुरी तरह घायल हैं जिनका जिला अस्पताल में इलाज़ जारी है.

जानकारी के अनुसार कौशांबी जिले के कड़ाधाम थाने के कमालपुर गांव से डा. रामहित रैदास के बेटे शशिप्रकाश की बरात मंगलवार को एक स्कूली मिनी बस से खागा कोतवाली के टेनी गांव निवासी रामबाबू के यहां जा रही थी.इसी दौरान बीच रास्ते में बस हादसे का शिकार हो गई. हादसे की सूचना पर वर औऱ कन्या पक्ष के लोगों में गहरा शोक व्याप्त हो गया. गमगीन माहौल में किसी तरह शादी की रस्में अदा हुईं औऱ बुधवार सुबह 8 बजे दुल्हन की विदाई हो गई.
Tags:
Related Posts
Latest News
09 Jan 2026 00:19:39
फतेहपुर जिले में साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहा है. बीते एक साल में करोड़ों की ऑनलाइन ठगी सामने आई...
