Up Fatehpur News : फतेहपुर में पकड़े गए पांच मोटरसाइकिल चोर
यूपी के फतेहपुर में सदर कोतवाली पुलिस ने पाँच बाइक चोरों को चोरी की 5 बाइकों के साथ पकड़ा है.पुलिस ने पांचों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेजने की कार्रवाई की है.
Fatehpur News : यूपी के फतेहपुर में बाइक चोर गैंग पुलिस के हत्थे चढ़ा है. ज़िले की सदर कोतवाली टीम ने पूरे गैंग का खुलासा करते हुए पाँच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, इनके पास से चोरी की पांच मोटरसाइकिल के साथ साथ गांजा औऱ तमंचा भी बरामद हुआ है.
कोतवाल अमित मिश्रा ने बताया कि मुखबिर के ज़रिए प्राप्त सूचना पर वर्मा तिराहे माल गोदाम कार्यालय के पास से विमल दुबे औऱ सत्यनारायण उर्फ़ सन्तू शुक्ला निवासी खेसहन थाना गाजीपुर को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में इन्होने अपने तीन औऱ साथियों का नाम बताया जिनके नाम सियाराम यादव, संदीप कुमार निवासीगण खेसहन औऱ अरबाज़ पुत्र निवासी गाजीपुर कस्बा हैं.
कोतवाल ने बताया कि अभियुक्तों की निशानदेही पर चोरी की पांच बाइकों को बरामद किया गया है.अभियुक्त बाइकों की चोरी करने के बाद थाना गाजीपुर क्षेत्र अन्तर्गत नहरखोर गांव के नजदीक नहर किनारे एक आम के बाग में रखते थे, फिर मौक़ा पाकर उन्हें बेचते थे, तीन बाइकों को इसी जगह से बरामद किया गया है.
अपर पुलिस अधीक्षक अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किया गया अभियुक्त विमल दुबे बहुत ही शातिर क़िस्म का अपराधी है, इसके विरुद्ध जनपद के कई थानों में गम्भीर मुकदमे दर्ज हैं. विमल सहित पांच अभियुक्तों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. विधिक कार्यवाही जारी है.