UP Board Result 2024 Intermediate Topper: यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में सीतापुर के शुभम वर्मा टॉपर ! फतेहपुर को मिला तीसरा स्थान

Fatehpur News In Hindi
On
उत्तर प्रदेश बोर्ड (UP Board) साल 2024 का इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है. सीतापुर (Sitapur) के शुभम वर्मा (Shubham Verma) ने 97.80 प्रतिशत अंक अर्जित करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया है. दूसरे स्थान पर सीतापुर के दो छात्रों सहित अलग-अलग जनपदों के 6 परीक्षार्थी रहे. तीसरे स्थान पर फतेहपुर जनपद सहित कुल 5 अभ्यर्थियों ने अपना नाम दर्ज कराया. फतेहपुर जनपद की बात करें तो सातवें स्थान पर 2, आठवें स्थान पर 3, नवे और दसवें स्थान पर 4-4 परीक्षार्थियों ने टॉप 10 में जगह बनाई है.
यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट में शुभम वर्मा टॉपर, फतेहपुर का भी रहा दबदबा (UP Board Intermediate Topper List)
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम घोषित हो गया है. सीता बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के शुभम वर्मा (Shubham Verma) 97.80 प्रतिशत अंक अर्जित किए हैं. इसी विद्यालय की प्राची सिंह ने भी हाईस्कूल की परीक्षा में टॉप किया है. यूपी बोर्ड की टॉप 10 की सूची में सीतापुर के कई परीक्षार्थियों ने अपना नाम दर्ज किया है वहीं फतेहपुर जनपद भी पीछे नहीं रहा है. इंटरमीडिएट टॉप टेन की सूची में कई अलग-अलग जनपदों के साथ तीसरे स्थान पर रहा साथ ही सातवें स्थान पर 2 छात्रों ने, आठवें स्थान पर तीन, और नवे और दसवें स्थान पर 4-4 परीक्षार्थियों ने अपना परचम लहराया है.
यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट में भी फतेहपुर का दबदबा (UP Board Intermediate Topper List)

- आंक्षा विश्वकर्मा, तीसरा स्थान, 487/500, सुखनंदन सुखरानी इ0का0, हुसेनगंज फतेहपुर
- लवी, चौथा स्थान, 486/500, सुखनंदन सुखरानी इ0का0, हुसेनगंज फतेहपुर
- ऐंजल केशरवानी, सातवां स्थान, 483/500 सरस्वती बाल मंदिर इ0का0 शाहजादपुर खागा, फतेहपुर
- आरती देवी, सातवां स्थान, 483/500 सरस्वती बाल मंदिर इ0का0 शाहजादपुर खागा, फतेहपुर
- आकांक्षा देवी, आठवां स्थान, 482/500, विकास विद्या मंदिर इंटर कॉलेज चौक जहानाबाद, फतेहपुर
- सौरभ सोनी, आठवां स्थान, 482/500, सरस्वती बाल मंदिर इंटर कॉलेज शहजादपुर खागा, फतेहपुर
- कशिश तिवारी, आठवां स्थान, 482/500, सरस्वती बाल मंदिर इंटर कॉलेज शहजादपुर खागा, फतेहपुर
- अग्रिका सिंह, नवां स्थान, 481/500, चौ रामेश्वर सिंह शिवबालक सिंह इंटर कॉलेज बेलाई, फतेहपुर
- आयूष त्रिवेदी, नवां स्थान, 481/500, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज वीआईपी रोड़ फतेहपुर
- नंदनी सिंह, नवां स्थान, 481/500, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज वीआईपी रोड़ फतेहपुर
- खुशबू , नवां स्थान, 481/500, जय मां सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कॉलेज राधानगर, फतेहपुर
- मुशकान, दशवां स्थान, 480/500, बद्री प्रसाद दुली चंद्र इंटर कॉलेज अमौली, फतेहपुर
- नित्या त्रिपाठी, दशवां स्थान, 480/500, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज वीआईपी रोड फतेहपुर
- अवनीश कुमार, दशवां स्थान, 480/500, सरस्वती बाल मंदिर इंटर कॉलेज रखुवंशपुरम फतेहपुर
- उमा सिंह, दशवां स्थान, 480/500, सरस्वती बाल मंदिर इंटर कॉलेज शहजादपुर खागा, फतेहपुर
Related Posts
Latest News
17 Sep 2025 23:52:13
19 सितंबर 2025 का दिन कुछ राशियों के लिए बेहद खास रहने वाला है. आज जहां कुछ लोगों को अचानक...