Kajal Murder Case: फतेहपुर में क्षत्रिय महासभा की बैठक में गूंजा काज़ल हत्याकांड.हत्यारों के गिरफ्तारी की माँग
गोरखपुर में 17 वर्षीय काज़ल सिंह की हत्या के मामले में अब तक हत्यारोपियों की गिरफ्तारी न होने से लोगों में रोष है.फतेहपुर में रविवार को हुई अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की बैठक में भी यह मुद्दा जोर शोर से उठा. Fatehpur News Kajal Singh Murder Case gorakhpur

Fatehpur UP News: काज़ल सिंह के हत्यारों की गिरफ्तारी न होने से पूरे प्रदेश में रोष बढ़ता जा रहा है।घटना के आठ दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हांथ खाली हैं।रविवार को फतेहपुर में हुई अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की बैठक में यह मुद्दा जोर शोर से उठा। Fatehpur News gorakhpur kajal murder case Latest
जिलाध्यक्ष विजय सिंह गौर ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि गोरखपुर की पुलिस जल्द से जल्द हत्यारों को गिरफ्तार करे यदि गिरफ्तारी जल्द से जल्द नहीं हुई तो पूरे प्रदेश में हमारा संगठन आंदोलन करने को मजबूर होगा।उन्होंने कहा कि 31 अगस्त को जिला प्रशासन के माध्यम से इस सम्बंध में मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा जाएगा। fatehpur kshatriya mahasabha kajal singh murder news
बैठक में अशोक तपस्वी, जगदीश सिंह चौहान, नागेंद्र सिंह चौहान, कुलदीप सिंह भदौरिया, नागेंद्र प्रताप सिंह,आशीष सिंह, राज्यवर्धन सिंह सहित कई लोग उपस्थित रहे।
इसी से गुस्साए विजय काजल के पेट में गोली मार देता है औऱ फ़रार हो जाता है।घायल काज़ल को परिजन आनन फानन में अस्पताल लेकर पहुँचे जहाँ से लखनऊ के लिए रेफर कर दिया था। गोली पेट में घुसी हुई थी।वहां ऑपरेशन हुआ लेकिन काजल की जान बचाई नहीं जा सकी।घटना के आठ दिन बीत गए हैं लेकिन अब तक नामजद अभियुक्तों को पुलिस पकड़ नहीं पाई है।गोरखपुर पुलिस की तरफ़ से दोनों अभियुक्तों के ऊपर 50-50 हज़ार का ईनाम भी घोषित किया गया है।Kajal murder case