
Fatehpur Thariyav Thana Murder News : फतेहपुर में किसान की लूट के बाद हत्या पुलिस जांच में जुटी
फतेहपुर के थरियांव थाना क्षेत्र अंर्तगत शुक्रवार रात ट्यूबवेल में सो रहे किसान की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी गई. हत्याकांड की सूचना से पूरे इलाक़े में हड़कंप मचा हुआ है.
Fatehpur Thariyav Thana Murder News : फतेहपुर के थरियांव थाना क्षेत्र में एक किसान की बदमाशो ने लूट के बाद कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी. किसान अपने ट्यूबवेल सो रहा था. सुबह गांव के ही एक व्यक्ति के पहुँचने पर घटना की जानकारी हुई. सूचना पर पहुँचीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

श्यामबाबू ने बताया कि पिता सोने की चैन औऱ अंगूठी भी पहनते थे. वह भी गायब है. मोबाइल भी हत्यारोपी उठा ले गए हैं.
किसी अपने का हो सकता है हाँथ..

घटनास्थल पर सीओ थरियांव डीसी मिश्रा के साथ थरियांव थाना अध्यक्ष, हथगाम थाना अध्यक्ष सहित भारी पुलिस बल पहुँचा. फॉरेंसिक की टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य संकलित किए हैं. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. घटना के पीछे किसी अपने का हाँथ हो सकता है. क्योंकि किसान ट्यूबवेल में बने कमरे की छत पर सो रहा था. वहीं पहुँचकर हमलावरों ने घटना को अंजाम दिया है.
