Fatehpur Atiq Ahmed News : क्या फतेहपुर आएगा माफिया अतीक ! खुलेंगें पाकिस्तानी राज
प्रयागराज पुलिस माफिया अतीक अहमद को पूछताछ के लिए फतेहपुर लेकर आ सकती है. प्रयागराज में माफिया अतीक औऱ उसके भाई अशरफ़ से लगातार पूछताछ जारी है. अब खबर है कि अतीक औऱ अशरफ़ को कौशाम्बी औऱ फतेहपुर लाया जा सकता है.पढ़ें युगान्तर प्रवाह की रिपोर्ट.

हाईलाइट्स
- अतीक अहमद के फतेहपुर कनेक्शन पर ताजा अपडेट..
- माफिया अतीक औऱ उसके भाई को फतेहपुर ला सकती है प्रयागराज पुलिस..
- पुलिस की रिमांड अर्जी में पाकिस्तान से कनेक्शन का ज़िक्र, फतेहपुर में हथियार बम छिपे होने की आशंका..
Atiq Ahamed Fatehpur News : माफिया अतीक अहमद का फतेहपुर कनेक्शन सामने आने के बाद जिले में हड़कंप मचा हुआ है. प्रयागराज पुलिस द्वारा कोर्ट में दाखिल की गई रिमांड अर्जी में पाकिस्तान कनेक्शन की बात सामने आई है. पुलिस का दावा है कि अतीक को पाकिस्तान से हथियार और बमों की सप्लाई हो रही थी. इतना ही नहीं इन हथियारों को अतीक ने प्रयागराज से जुड़े जनपदों जैसे कौशांबी,फतेहपुर, उन्नाव के कुछ स्थानों पर छिपाकर रखे गए हैं. प्रयागराज पुलिस से मिले इनपुट के बाद फतेहपुर में पुलिस एक्टिव हुई है गुरुवार शाम से ही पुलिस की संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी जारी है.
इस बीच मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से फिर एक बड़ी खबर सामने आई है. कहा जा रहा है कि माफिया अतीक को प्रयागराज की पुलिस पूछताछ के लिए कौशांबी और फतेहपुर लेकर आ सकती है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार माफिया अतीक अहमद ने अपने कई मददगारों के नाम पुलिस के सामने कबूले हैं.
बढ़ने वाली हैं कई नेताओं की मुश्किलें..