ADVERTISEMENT
फतेहपुर:ढ़ोल नगाड़ो के बीच 'भरत से मिले राम'..मिलाप देख भाव विभोर हुए लोग.!
On
शहर में बीते कई दशकों से भरत मिलाप महोत्सव का आयोजन होता आ रहा है।इस दिन पूरे शहर में भगवान के स्वरूप की झांकिया निकलती है।और मेले का आयोजन होता है...इस बार भरत मिलाप का आयोजन बीते मंगलवार की रात हुआ..पढ़े युगान्तर प्रवाह की रिपोर्ट..

ADVERTISEMENT
फतेहपुर:शहर में मंगलवार रात भरत मिलाप का आयोजन हुआ।इस कार्यक्रम के दौरान पूरे शहर के मार्गों में भगवान के स्वरूप की झांकियों के दर्शन लोगों ने किया।
आपको बता दे कि नव युवक संघ द्वारा सन 1971 से रेलबाजार स्टेशन रोड में भरत मिलाप का आयोजन किया जाता रहा है इसी क्रम में इस वर्ष भी भरत मिलाप के अवसर पर रोड लाइट ,फूल माला ,भगवा पतंगी, गुब्बारों व ध्वनि विस्तारक यंत्र लगाकर पूरी रोड को झांकियों के स्वागत के लिये सजाया गया।
ADVERTISEMENT
Tags:
Related Posts
Latest News
16 Jul 2025 00:54:48
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) में असनी गंगा पुल पहले ही बंद है और अब चौफेरवा पुलिया भी...